झुंझुनू. जिले में कोरोना संक्रमण के 6 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को जिले के बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार भिवाड़ी से आए चिड़ावा के भुकाना गांव निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति, 36 साल की महिला, 16 और 15 साल के दो बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये चारों एक ही गांव के रहने वाले हैं. एक ही गांव में एक साथ 4 पॉजिटिव केस आने के बाद प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है.
इसके अलावा चिड़ावा ब्लॉक के नरहड़ गांव निवासी कुवैत से आया 41 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. पूर्व संक्रमित कोरोना पॉजिटिव के कॉन्टेक्ट में आने से कासनी गांव निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया है.
यह भी पढे़ं : पूर्व मंत्री अनीता भदेल और उनके पीए कोरोना संक्रमित
बताया जा रहा है कि सीकर जिले के धोद ब्लॉक में सेवदाजी की ढाणी का 44 वर्षीय व्यक्ति और नागौर जिले के लाडनूं ब्लॉक के राठील गांव का 31 साल का युवक भी कुवैत से लौटा था. जिनकी सैंपलिंग झुंझुनू में की गई थी और उनकी जांच भी झुंझुनू लैब में ही हुई थी. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इन दोनों केसों को झुंझुनू के पॉजिटिव केसो में न जोड़कर इनकी सूचना संबंधित जिलों में भिजवाई गई है. जिले में 6 पॉजिटिव केसों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या कुल 437 हो गई है.
अब तक लिए जा चुके हैं 17 हजार सैंपल
जिले में कोरोना का 17 मार्च को पहला केस आने के बाद अब तक 17207 सैंपल ले जा चुके हैं. पहले जिले में कोरोना की रफ्तार भी कम हुई थी, लेकिन जब से प्रवासी राजस्थानी आए हैं, उसके बाद से लगातार पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है.
प्रदेशभर में इतने मरीज
बता दें कि राजस्थान में शुक्रवार को बीते 12 घंटों में कोरोना के 115 नए मरीज सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 22 हजार 678 हो गया है. वहीं प्रदेश में अब तक 495 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.