सूरजगढ़ (झुंझुनू ). सूरजगढ़ इलाके में आंतक का प्रयाय बन चुके शातिर बदमाश योगेश उर्फ़ योगी नायक को सूरजगढ़ पुलिस ने हरियाणा के लोहारू रेलवे स्टेशन से शनिवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर मारपीट, अपहरण, चोरी लूट सहित दर्जन भर मामले दर्ज है साथ ही आरोपी पर पांच हजार रूपये का इनाम था.
बता दे की आरोपी ने 6 अप्रेल को पुराने बस स्टैंड पर वार्ड 11 के निवासी अकबर के पैर पर गोली मारी थी. योगेश उर्फ़ योगी नायक सूरजगढ़ कस्बे की नायक बस्ती का रहने वाला है आरोपी पर आनंदपाल की तरह ही एक बड़ी गैंग बनाकर उसकी तरह ही फेमस होने का जूनून सवार था.
पढ़ेंः कोटाः हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर वकीलों का न्यायिक कार्य स्थगित
थानाधिकारी विरेंद्र यादव ने बताया कि योगेश उर्फ़ योगी नायक जिले के टॉप टेन मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल था. आरोपी को मुखबीर की सुचना पर हरियाणा के लोहारू स्टेशन से गिरफ्तार किया है. इसने छ अप्रेल को पुराने बस स्टैंड पर वार्ड 11 के निवासी अकबर के पैर पर गोली मारी थी इसके साथ ही बैंक कर्मचारी से भी दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी.
पढ़ेंः छात्रसंघ चुनाव 2019: ABVP ने की जेडीबी आर्ट्स और साइंस कॉलेज के प्रत्याशियों की घोषणा
बता दें कि दोनों ही मामलों में आरोपी फरार चल रहा था, इस पर सूरजगढ़ थाने में मारपीट, अपहरण, चोरी लूट सहित दर्जन भर मामले दर्ज है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा. रिमांड के दौरान वारदात में काम में लिए हथियार की बरामदगी के प्रयास किये जायेंगे.