झुंझुनू. जिस तरह से पुराने समय में किसी भी तरह के आक्रमण से बचने के लिए सीमाओं पर सैनिकों की चौकियां स्थापित होती थी, उसी तरह से कोरोना वायरस के अटैक से बचने के लिए झुंझुनू जिले की पूरी तरह से किलेबंदी कर दी गई है और इसके लिए 41 चौकियां स्थापित की गई हैं.
पढ़ें: राज्यपाल कलराज मिश्र ने की अपील, तबलीगी जमात के संपर्क में आए लोग स्वेच्छा से कराएं जांच
झुंझुनू में ना केवल मुख्य सड़कों, बल्कि गांव से आने वाले रास्तों पर भी ऐसी बैरिकेडिंग की गई है. इससे जिले से ना कोई बाहर जा सकता है और ना ही जिले के अंदर कोई आ सकता है. इन चेक पोस्टों पर बिना वैध परमिशन के इजजात नहीं करने दी जाएगी. जो भी परमिशन से आने वाले लोग है, उनकी स्कैनिंग की जाएगी. चेक पोस्टों पर राउंड द क्लॉक पुलिस कार्मिकों और मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है.
उपखंडवार बनाई गई हैं चेक पोस्ट
जिला कलक्टर उमर दीन खान ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए अन्य राज्यों और दूसरे जिलों से आने वाले व्यक्तियों की संघन जांच करने के लिए जिले में उपखंडवार चेक पोस्ट स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र में ताल-मण्डावारा, भैरो घाट बागौरा, शाकम्भरी गेट, गौल्याणा चौराहा और झड़ाया नगर (पचलंगी चौकी) में चैक पोस्ट बनाया गया है.
हरियाणा बॉर्डर पर ज्यादा सख्ती
सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र में बेरी से रामपुरा लोहारू जाने वाला रास्ता, पुलिस थाना पिलानी-बेरी बॉर्डर, पीपली से लोहारू जाने वाला रास्ता पुलिस थाना पिलानी-पीपली बॉर्डर, सरदारपुरा से छापड़ा से दमकोरा जाने वाला रास्ता - छापड़ा बॉर्डर, पिलानी से राजगढ़, चूरू जाने वाला रास्ता-छापड़ा बॉर्डर, रायला से नूहन्द चूरू जाने वाला रास्ता- रायला बॉर्डर, पिलोद से लुहारू जाने वाली हाईवे रोड- पिलोद बॉर्डर, उरीका से सतनाली जाने वाली रोड- उरीका बॉर्डर, कुलोठ खुर्द से कच्चा रास्ता सुहासड़ा-हरियाणा कुलोठ खुर्द बॉर्डर, कुलोठ कलां से कच्चा रास्ता सुहासड़ा-हरियाणा कुलोठ कलां बॉर्डर, बलौदा से पक्का रास्ता सतनाली हरियाणा-बलौदा बॉर्डर पर चेक पोस्ट बनाई गई है.
पढ़ें: राजस्थान में हालात के आधार पर लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लेगी सरकार : चिकित्सा मंत्री
ये क्षेत्र भी पूरी तरह से रहेगा सील
चिड़ावा उपखंड क्षेत्र में मंड्रेला-राजगढ़ रोड और तिगियास में, बुहाना उपखंड क्षेत्र में पचेरी कलां बॉर्डर, भालोठ बॉर्डर, ढाणी संपत सिंह बॉर्डर, निहालोठ बॉर्डर पर, नवलगढ़ उपखंड क्षेत्र में चुड़ी अजीतगढ-बेसवा तिराहा, मुकुन्दगढ़, बटाउ होटल- लक्ष्मणगढ रोड- मुकुन्दगढ़, कृषि उपज मण्डी के पास नवलगढ़, लक्ष्मणगढ़ रोड नवलगढ़, खिरोड़ तिराहा तारपुरा सीकर रोड, गौल्याणा तिराहा पुलिस थाना उदयपुरवाटी में, मलसीसर उपखण्ड क्षेत्र में राजगढ़ रोड, सिवपुरा ग्राम पंचायत भूदा का बास, बाडेट श्योदानपुरा रोड, टमकोर से हड़ियाल रोड, महनसर से रामगढ़ सीकर रोड, बिसाऊ से चूरू रोड पर, खेतड़ी उपखण्ड क्षेत्र में लाम्बा की ढाणी, कालोटा मोड़, रामकुमारपुरा, रामवास, पारस क्रशर, अजीतपुरा दुढाणिया बड़ के बाला जी पर, झुंझुनू उपखण्ड क्षेत्र में रामगढ़ रोड मंडावा, फतेहपुर रोड मंडावा, ग्राम दिनवा ग्राम पंचायत अजीतगढ़ में चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं.