झुंझुनू. रेलवे में नौकरी का झांसा देकर रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. जिसमें पुलिस ने गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपियों अलग-अलग राज्य के रहने वाले हैं.
झुंझुनू थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों प्रेम कुमार झुंझुनू निवासी है. वहीं अकरम और रहमान दिल्ली और अतुल कुमार जैन उड़ीसा के रहने वाला है. चारों आरोपियों अलग-अलग राज्य के रहने वाले हैं. यह चारों आरोपी रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करते थे.
यह भी पढ़ें. दौसा: नाबालिग से बलात्कार के मामले में 2 आरोपियों को आजीवन कारावास
पुलिस पूछताछ में अभी पता चला है कि आरोपी के अलावा चोरी भी किया करते थे. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने काफी जगह से ठगी करने का अपना जुर्म कबूल किया है. थानाधिकारी बताया कि राजस्थान ही नहीं बल्कि राजस्थान के बाहर भी काफी जगहों से ये लोग ठगी की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि बदमाश 50 लोगों से ठगी कर चुके हैं.
वहीं करौली पुलिस ने लूट और अपहरण के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को पीसी रिमांड पर भेज दिया.