झुंझुनू. जिले में कोरोना के 35 नए केस सामने आए हैं. इनमें चार डॉक्टरों के साथ दो नर्सिंगकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं. वहीं उदयपुरवाटी में एक न्यायिक अधिकारी पॉजिटिव मिले हैं.
जानकारी के अनुसार जिले में सबसे ज्यादा केस खेतड़ी में आए हैं. यहां 14 नए संक्रमित मिले हैं. इसके बाद उदयपुरवाटी में 5, चिड़ावा में 4, सूरजगढ़ में तीन और मलसीसर में एक नया पॉजिटिव मिला है.
1704 संक्रमित कुल हुए
नए केस सामने आने के बाद जिले में कुल 1704 संक्रमित मिल चुके हैं. खेतड़ी कॉपर प्रोजेक्ट में एक बार फिर 14 पॉजिटिव मिले हैं. यह सभी ठेका कर्मी हैं. जिसके बाद कॉपर प्रोजेक्ट में 219 संक्रमित हो गए हैं. साथ ही एक निजी ठेका कंपनी के 13 कर्मचारी जांच के दौरान संक्रमित मिले हैं. इनके अलावा खेतड़ी में शिमला में एक संक्रमित मिला है. मलसीसर के महनसर में एक पॉजिटिव मिला है.
बीसीएमओ के बाद 3 डॉक्टर व पूर्व बीसीएमओ भी पॉजिटिव
चिड़ावा चिकित्सा विभाग के बीसीएमओ के संक्रमित आने के बाद चार और चिकित्सक पॉजिटिव मिले हैं. इनके अलावा दो नर्सिंगकर्मी भी संक्रमित हैं. जानकारी के अनुसार चिड़ावा सीएचसी में कार्यरत एक पूर्व बीसीएमओ, एक चिकित्सक और उनकी डॉक्टर पत्नी के साथ बीसीएमओ कार्यालय में कार्यरत एक चिकित्सक पॉजिटिव मिले हैं.
यह भी पढ़ें. राजस्थान में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 1912 मामले आए सामने...कुल आंकड़ा 1,18,793
वहीं चनाना में एक नया केस मिला है. मंड्रेला में दो नर्सिंगकर्मी भी संक्रमित मिले हैं. नए पॉजिटिव में खेतड़ी कस्बे के चार, सिंघाना के तीन, शिमला और गोठड़ा के एक-एक, खेतड़ी नगर 2, नानू वाली बावड़ी का एक और दो संक्रमित हैं.