झुंझुनू. विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के बढ़ रहे ग्राफ के बीच जिले के लिए सुखद खबर आ रही है. जिले का नाम सबसे पहले प्रदेश में पहले तीन कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से चर्चा में आ गया था. लगातार मरीजों की संख्या बढकर 41 पंहुच चुकी है.
लेकिन, इन सबके बीच जिले के लिए अच्छी खबर यह है कि जिले के 41 में से 32 पॉजिटिव मरीज उपचार के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं और इन 32 में से 20 लोग उपचार के बाद घर भी पंहुच चुके हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटे लाल गुर्जर ने बताया कि जिले के तीन कोरोना पेशेंट घर लौट गए हैं. इनमें झुंझुनू के बाकरा रोड, इस्माइलपुर और कोलाली का मरीज शामिल है.
28 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी
सीएमएचओ ने बताया कि जिले में अब तक 4243 लोगों की जांच हुई है. जिले के 41 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और 28 लोगों की जांच अभी आनी शेष है. जबकि, 32 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव आ चुकी है.
पढ़ें: लॉकडाउन एक्शन : तंबाकू के गोदाम पर प्रशासन की छापेमारी, 12 से अधिक कट्टों में भरा तंबाकू बरामद
गौरतलब है कि झुंझुनू जिले में सबसे पहले कोरोना वायरस के एक दंपत्ति और उनकी बच्ची पॉजिटिव पाई गई थी और उसके बाद से प्रशासन और चिकित्सा विभाग लगातार सर्वे और स्कैनिंग कर रहा है.
ऐसे हालात में जिला कलेक्टर ने की अपील
वहीं ऐसे हालात में जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने जिलेवासियों से अपील की है कि जिस तरह से उन्होंने प्रथम चरण के लॉकडाउन की शत-प्रतिशत पालना की गई है. उसी प्रकार दूसरे चरण के लॉकडाउन की भी शत-प्रतिशत पालना करना सुनिश्चित करें.
उन्होंने आमजन से कहा है कि वे राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर कोविड 19 की रोकथाम के संबंध में जारी एडवायजरी की पालना करें. उन्होंने कहा है कि अधिक से अधिक समय लोग अपने घरों में ही रहें. अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकलें.
साथ ही जब घर से बाहर निकले तो मास्क, गल्बस और सैनिटाइजर का उपयोग करें. जहां भी जाएं वहां पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें. अब तक लॉकडाउन की बेहतरीन तरीके से पालना कर ही झुंझुनू जिला कोरोना मुक्त होने की ओर बढ़ रहा है.