झुंझुनू. जिले में 31 नए काेराेना संक्रमित मरीज मिले है. वहीं, उदयपुरवाटी में एसबीआई बैंक का एक और कर्मचारी संक्रमित मिला है. इसके अलावा काेराेना से एक माैत भी हाे गई. जानकारी के अनुसार खेतड़ी में 21 पाॅजिटिव मिले हैं.
जिले के दाे संक्रमित मरीज बीकानेर में किसी परिजन की माैत हाेने पर उसकी अस्थि लेकर हरिद्वार गए थे. जब जांच की गई तो ये दोनों काेराेना पॉजिटिव पाए गए. दोनों मरीज अभी तक वापस नहीं लौटे हैं. मंडावा में एक दुकानदार संक्रमित मिला है. सूरजगढ़ और चिड़ावा में दाे-दाे पाॅजिटिव मिले हैं.
पढ़ेंः ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत...2 अन्य जख्मी
इनमें चिड़ावा में दाेनाें संक्रमिताें का इलाज के लिए काेराेना सैंपल लिया गया था. नवलगढ़ में भी संक्रमित मिला है. मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत द्वारा काेराेना समीक्षा बैठक में आंकड़ाें काे सही तरीके से जारी करने के निर्देश के बावजूद जिले के चिकित्सा महकमे पर काेई असर दिखाई नहीं दिया. चिकित्सा विभाग झुंझुनू अब भी अधिकृत रूप से आंकड़े जारी नहीं कर रहा है.