झुंझुनू. आबकारी विभाग के दल ने झुंझुनू में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 30 लाख रुपए की हरियाणा निर्मित अवैध शराब पकड़ी है. जानकारी के अनुसार विभाग के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जोधपुर नंबर का एक ट्रक हरियाणा से अवैध शराब भरकर झुंझुनू के रास्ते से आगे गुजरात जाएगा.
इस पर टीम की ओर से अग्रसेन सर्किल पर नाकाबंदी की गई. इसी दौरान एक ट्रक आया और टीम ने उसको घेराबंदी कर रोका. चालक बाड़मेर के सेडवा निवासी नवाब खान पुत्र खानूखान तथा अन्य व्यक्ति बाड़मेर का ही निवासी कुर्बान पुत्र अब्दुल्ला अंदर बैठे हुए थे. उनसे पूछताछ करने पर ट्रक में प्लास्टिक के बोरे होना बताया. टीम ने अंदर तलाशी ली तो उसमें हरियाणा निर्मित अवैध शराब पाई गई.
शराब की 7800 बोतलें ले जाई जा रही थी
आबकारी विभाग अधिकारियों के अनुसार ट्रक में अलग-अलग अंग्रेजी शराब के ब्रांडों के 650 कार्टून में शराब भरी थी. जिनकी गिनती करवाई गई तो 7800 बोतलें पाई गई. जिनकी अनुमानित लागत लगभग 30 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है.