झुंझुनू. असम से मजदूरी का लालच देकर झुंझुनू लाई गई एक महिला को 3 लोगों की ओर से सवा लाख रुपए में बेचने का मामला सामने आया है. खरीदने वाले युवक ने महिला को अपने भाई के पास जिले के एक गांव में छोड़ दिया, जहां से वह पांच दिन पहले भाग गई. उसे एक गांव के आसपास लावारिस घूमते देख किसी ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने उसे झुंझुनू के स्वाधार गृह पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार इस महिला का असम में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज है. स्वाधार गृह में काउंसिलिंग के दौरान घटनाक्रम का पूरा खुलासा हुआ. इसके बाद महिला के परिजनों को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर महिला का पति और असम पुलिस उसे लेने झुंझुनू आएगी. असम में इस महिला को बहला-फुसला कर ले जाने का मामला एक फरवरी को ही दर्ज हुआ था.
पढ़ें- 'मंदिर निर्माण और RSS के खिलाफ सांप्रदायिक वातावरण बना रही कांग्रेस'...धारीवाल ने दिया ये जवाब
असम के लखमीपुर थाने की रहने वाली 32 साल की महिला को करीब दो महीने पहले तीन युवक ने राजस्थान में मजदूरी का लालच देकर झुंझुनू के राकेश नाम के एक दलाल को एक लाख 20 हजार रुपए में बेच दिया था. आरोपी राकेश इस महिला को झुंझुनू लेकर आया और अपने भाई के घर छोड़ दिया. यहां महिला परेशान हो गई और एक दिन वहां से भाग निकली.
झुंझुनू सदर थानाधिकारी गोपाल ढ़ाका ने बताया कि महिला को लावारिस घूमता देख कर गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी थी. भाषा की समस्या के कारण कुछ पता नहीं चला तो महिला को स्वाधार गृह भेज दिया. अब इसके घरवालों से बातचीत हो गई है, वे इसे लेने आ रहे हैं.