झुंझुनू. राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है, लेकिन राहत की बात यह भी है कि प्रदेश में मरीजों की रिकवरी रेट अन्य राज्यों की तुलना में काफी अच्छी है. हाल ही में झुंझुनू जिले से 28 लोग सोमवार सुबह ठीक होकर अपने घरों को लौटे हैं. वहीं इस रिपोर्ट में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है,
बता दें कि जिले में अब तक 1100 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 28 लोगों के ठीक होने के बाद जिले में कुल रिकवर मरीजों की संख्या 1020 हो गई है. पॉजिटिव में से 1020 के ठीक हो जाने पर केवल 73 एक्टिव केस बचे हैं, जिनका झुंझुनू के ही भगवान दास खेतान हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. वहीं पर अब तक केवल 7 लोगों की मौत हुई है.
कस्बों में से हटाया गया कर्फ्यू
किसी भी कस्बे में एक साथ ज्यादा लोगों के पॉजिटिव नहीं आने की रिपोर्ट मिलने के साथ ही सभी कस्बों से कर्फ्यू भी हटा दिया गया है. जिले में इससे पहले नवलगढ़, खेतड़ी, गुढा, सिंघाना और चिड़ावा कस्बे में कर्फ्यू चल रहा था. अब इन सभी कस्बों में कर्फ्यू हटा लिया गया है, लेकिन अब भी दुकानें खुलने का समय शाम 5 बजे तक का ही रखा गया है. प्रशासन का कोशिश है कि लोगों को कर्फ्यू से हुई परेशानी से निजात मिले, लेकिन 23 मई तक दुकानें खुलने से कम्युनिटी संक्रमण की आशंका को भी रोका जा सके.
यह भी पढे़ं : सिरोही में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी, औद्योगिक इकाई सीलज्यादातर सैंपल सुपर स्प्रेडरों के
राहत की बात ये भी है कि जिन 500 सैंपलों की आज रिपोर्ट आई है, उनमें से एक पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. ज्यादातर सैंपल 20 सुपर स्प्रेडर के हैं. यानि वे लोग जो ज्यादा लोगों के संपर्क में रहते हैं. जैसे कि नाई, दुकानदार, धोबी, सब्जी वाला, लेकिन उनमें से भी कोई पॉजिटिव नहीं आने से जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.