ETV Bharat / state

डंपर चालक से मारपीट और लूट के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan Hindi news

खेतड़ी में पुलिस ने डंपर चालक और उसके साथी से मारपीट कर लूटने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.

Loot and assault with two youths on Dumper
Loot and assault with two youths on Dumper
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 10:10 AM IST

खेतड़ी (झुंझुनू). खेतड़ी पुलिस ने हथियारों के दम पर डंपर चालक और उसके साथी को बंधक बनाकर लूटने के मामले में दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. करीब दो महीने पहले आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना कबूल किया है.

थानाधिकारी बनवारी लाल ने बताया कि 27 फरवरी को परिवादी राजवीर सैनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उसने बताया था कि वह और दिनेश डंपर को भरकर माइन्स से क्रेशर पर जा रहे थे. रास्ते में लोढा की ढाणी के पास चौराहे पर खड़ी सफेद रंग की एक जीप से निकल कर 2 लोग डंपर में जबरदस्ती घुस गए. परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और दोनों को गाड़ी में डाल दिया. इसके बाद उन्हें नाई की ढाणी सिहोड के पास पटक कर और डंपर लेकर फरार हो गए.

पढ़ें. ट्रेन में डॉक्टर बनकर यात्री को करता बीमार, इलाज के बहाने लूट लेता सारा सामान, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. टीम ने घटनास्थल लोढा से लेकर थाना क्षेत्र में बाहर जाने तक के 75 सीसीटीवी फुटेज और टोल नाके पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर घटना में काम में लिए गए वाहन और डंपर के फुटेज चिन्हित किए. पुलिस ने इस मामले में वांछित आरोपियों धानोता (भरतपुर) निवासी शौकत खान और मौसमपुर (अलवर) निवासी गोपीचंद को नीमकाथाना जेल से प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पाटन, श्रीमाधोपुर, प्रागपुरा व विराटनगर में डंपर लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है.

खेतड़ी (झुंझुनू). खेतड़ी पुलिस ने हथियारों के दम पर डंपर चालक और उसके साथी को बंधक बनाकर लूटने के मामले में दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. करीब दो महीने पहले आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना कबूल किया है.

थानाधिकारी बनवारी लाल ने बताया कि 27 फरवरी को परिवादी राजवीर सैनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उसने बताया था कि वह और दिनेश डंपर को भरकर माइन्स से क्रेशर पर जा रहे थे. रास्ते में लोढा की ढाणी के पास चौराहे पर खड़ी सफेद रंग की एक जीप से निकल कर 2 लोग डंपर में जबरदस्ती घुस गए. परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और दोनों को गाड़ी में डाल दिया. इसके बाद उन्हें नाई की ढाणी सिहोड के पास पटक कर और डंपर लेकर फरार हो गए.

पढ़ें. ट्रेन में डॉक्टर बनकर यात्री को करता बीमार, इलाज के बहाने लूट लेता सारा सामान, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. टीम ने घटनास्थल लोढा से लेकर थाना क्षेत्र में बाहर जाने तक के 75 सीसीटीवी फुटेज और टोल नाके पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर घटना में काम में लिए गए वाहन और डंपर के फुटेज चिन्हित किए. पुलिस ने इस मामले में वांछित आरोपियों धानोता (भरतपुर) निवासी शौकत खान और मौसमपुर (अलवर) निवासी गोपीचंद को नीमकाथाना जेल से प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पाटन, श्रीमाधोपुर, प्रागपुरा व विराटनगर में डंपर लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.