ETV Bharat / state

झुंझुनू में कोरोना के 16 नए मामले, 'सुपर स्प्रेडर' ने बढ़ाई प्रशासन की मुश्किलें... - Corona positive cases

झुंझुनू में कोरोना के 16 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिनमें से तीन सुपर स्प्रेडर केस हैं, यानी इनमें किसी भी तरह के कोई लक्षण नहीं थे. चिकित्सा विभाग की ओर से रैंडम सैंपलिंग के तहत इनके सैंपल लिए गए थे.

झुंझुनू में कोरोना,  झुंझुनू की खबर,  corona in jhunjhunu,  jhunjhunu news,  rajasthan news,  etvbharat news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  Corona positive cases
16 नए कोरोना पॉजिटिव केस
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 1:11 PM IST

झुंझुनू. जिले में कोरोना के नए 16 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिनके बाद झुंझुनू में पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर कुल 645 हो चुकी है. इसमें चिंताजनक बात यह है कि जो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, उनमें से तीन सुपर स्प्रेडर हैं, यानी इनमें किसी भी तरह के कोई लक्षण भी नहीं थे. चिकित्सा विभाग की ओर से रैंडम सैंपलिंग के तहत इन के सैंपल लिए गए थे.

कोरोना की कुल संख्या हुई 645

यह आए हैं पॉजिटिव...

मिली जानकारी के अनुसार तोखा निवासी 22 साल का युवक, नवलगढ़ ब्लॉक के वार्ड नंबर 32 निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड नंबर 29 के रहने वाले 48, 22, 38, 36 वर्ष की दो महिला और दो व्यक्ति, टोडी निवासी 32 साल का युवक, माताना निवासी 29 साल का युवक, कॉपर निवासी 20 और 22 साल के दो युवक, जय पहाड़ी निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति, भूतिया का बास निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, बगड़ निवासी 25 साल का युवक, पिलानी निवासी 30 साल का युवक, सोलाना निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, पुरोहितों की ढाणी निवासी 64 वर्षीय वृद्धा कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

पढ़ेंः राजस्थान में कोरोना के 422 नए मामले, 6 की मौत...कुल संक्रमितों की संख्या हुई 49,418

बता दें कि सुपर स्प्रेडर में दुकानदार, नाई, सब्जी वाला और काम के दौरान इस तरह के लगातार लोगों के संपर्क में रहने वाले लोग हैं. वहीं पॉजिटिव आए सभी केसों का इलाज शुरू कर दिया गया है और इनके संपर्क में आने वालों की सैंपलिंग की जा रही है.

अब हो गए 64 एक्टिव केस...

अब तक मिले कुल पॉजिटिव 645 में से 576 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं तो 5 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. इस तरह से जिले में फिलहाल 64 एक्टिव केस है, जिनका झुंझुनू के ही भगवान दास खेतान हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. कोरोनावायरस के पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ने के बीच सिर्फ सुखद पहलू यह है यहां पर जिले में मृत्यु दर का आंकड़ा बेहद कम है और इसे 1% से भी कम कहा जा सकता है.

झुंझुनू. जिले में कोरोना के नए 16 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिनके बाद झुंझुनू में पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर कुल 645 हो चुकी है. इसमें चिंताजनक बात यह है कि जो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, उनमें से तीन सुपर स्प्रेडर हैं, यानी इनमें किसी भी तरह के कोई लक्षण भी नहीं थे. चिकित्सा विभाग की ओर से रैंडम सैंपलिंग के तहत इन के सैंपल लिए गए थे.

कोरोना की कुल संख्या हुई 645

यह आए हैं पॉजिटिव...

मिली जानकारी के अनुसार तोखा निवासी 22 साल का युवक, नवलगढ़ ब्लॉक के वार्ड नंबर 32 निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड नंबर 29 के रहने वाले 48, 22, 38, 36 वर्ष की दो महिला और दो व्यक्ति, टोडी निवासी 32 साल का युवक, माताना निवासी 29 साल का युवक, कॉपर निवासी 20 और 22 साल के दो युवक, जय पहाड़ी निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति, भूतिया का बास निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, बगड़ निवासी 25 साल का युवक, पिलानी निवासी 30 साल का युवक, सोलाना निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, पुरोहितों की ढाणी निवासी 64 वर्षीय वृद्धा कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

पढ़ेंः राजस्थान में कोरोना के 422 नए मामले, 6 की मौत...कुल संक्रमितों की संख्या हुई 49,418

बता दें कि सुपर स्प्रेडर में दुकानदार, नाई, सब्जी वाला और काम के दौरान इस तरह के लगातार लोगों के संपर्क में रहने वाले लोग हैं. वहीं पॉजिटिव आए सभी केसों का इलाज शुरू कर दिया गया है और इनके संपर्क में आने वालों की सैंपलिंग की जा रही है.

अब हो गए 64 एक्टिव केस...

अब तक मिले कुल पॉजिटिव 645 में से 576 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं तो 5 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. इस तरह से जिले में फिलहाल 64 एक्टिव केस है, जिनका झुंझुनू के ही भगवान दास खेतान हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. कोरोनावायरस के पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ने के बीच सिर्फ सुखद पहलू यह है यहां पर जिले में मृत्यु दर का आंकड़ा बेहद कम है और इसे 1% से भी कम कहा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.