ETV Bharat / state

झुंझुनू : 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शुरू होगा कोरोना का उपचार, 20-20 बेड तैयार - jhunjhunu news

झुंझुनू के बगड़, बुहाना, चिड़ावा, मलसीसर, मंडावा, मुकुंदगढ़, पिलानी, सिंघाना, सूरजगढ़, उदयपुरवाटी एवं खेतड़ी सीएचसी पर 20-20 बैड की व्यवस्था की गई है, जो पूर्णतया: आपातकालीन सुविधाओं से लैस होंगे. अब कोरोना के मरीजों को बीड़ीके अस्पताल तक लाने की आवश्यकता नहीं होगी.

झूंझुनू कलेक्टर
झूंझुनू कलेक्टर
author img

By

Published : May 18, 2021, 10:57 PM IST

झुंझुनू. अब जिला मुख्यालय एवं नवलगढ़ के बाद विभिन्न सीएचसी पर भी कोरोना मरीजों का उपचार किया जा सकेगा. इसके लिए चिकित्सा विभाग की ओर से संपूर्ण तैयारियां कर ली गई हैं. कलेक्टर उमरदीन खान ने बताया कि जिले की बगड़, बुहाना, चिड़ावा, मलसीसर, मंडावा, मुकुंदगढ़, पिलानी, सिंघाना, सूरजगढ़, उदयपुरवाटी एवं खेतड़ी सीएचसी पर 20-20 बैड की व्यवस्था की गई है, जो पूर्णतया: आपातकालीन सुविधाओं से लैस होंगे. यहां पर ऑक्सीजन सहित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. अब कोरोना के मरीजों को बीड़ीके अस्पताल तक लाने की आवश्यकता नहीं होगी. ब्लॉक स्तर की सीएचसी पर उपचार मिल सकेगा.

10 हजार मेडिकल कीट का वितरण

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले में गत 3 दिनों में मेडिकल सर्वे के दौरान अन्य बीमारियों से ग्रस्त एवं सिंटोमेटिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों को 10 हजार मेडिकल किटों का वितरण किया जा चुका है. गुर्जर ने बताया कि जिले में चिकित्सा विभाग की टीम बेहतर काम कर रही है.

पढ़ें- झुंझुनू : रेलवे में नौकरी का झांसा देकर लाखों ठगे, आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल गिरफ्तार

जिला कलक्टर ने जाने कोरोना मरीजों के हाल

इसी के साथ जिला कलक्टर उमरदीन खान ने मंगलवार को बड़ागांव, सुलताना, गिडानिया में कोरोना के संबंध में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला कलक्टर ने बड़ागांव के अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और वहां पर चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ, दवाईयों की उपब्धता की जानकारी प्राप्त की. इसके बाद जिला कलक्टर ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर जाकर उनसे उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की.

इस दौरान जिला कलक्टर ने बड़ागांव में रेहडी के माध्यम से दूध एवं सब्जी का वितरण घर-घर करवाने के निर्देश दिए. यहां पर जिला कलक्टर ने कहा कि पुलिस बिना मास्क घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई करें. इसके बाद जिला कलक्टर ने सुलताना में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर जाकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. जिला कलक्टर ने मरीजों से उनको दी जाने वाली दवाईयों के बारे में भी पूछा. जिला कलक्टर ने गिड़ानिया में कंटेमेंट जोन की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया.

झुंझुनू. अब जिला मुख्यालय एवं नवलगढ़ के बाद विभिन्न सीएचसी पर भी कोरोना मरीजों का उपचार किया जा सकेगा. इसके लिए चिकित्सा विभाग की ओर से संपूर्ण तैयारियां कर ली गई हैं. कलेक्टर उमरदीन खान ने बताया कि जिले की बगड़, बुहाना, चिड़ावा, मलसीसर, मंडावा, मुकुंदगढ़, पिलानी, सिंघाना, सूरजगढ़, उदयपुरवाटी एवं खेतड़ी सीएचसी पर 20-20 बैड की व्यवस्था की गई है, जो पूर्णतया: आपातकालीन सुविधाओं से लैस होंगे. यहां पर ऑक्सीजन सहित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. अब कोरोना के मरीजों को बीड़ीके अस्पताल तक लाने की आवश्यकता नहीं होगी. ब्लॉक स्तर की सीएचसी पर उपचार मिल सकेगा.

10 हजार मेडिकल कीट का वितरण

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले में गत 3 दिनों में मेडिकल सर्वे के दौरान अन्य बीमारियों से ग्रस्त एवं सिंटोमेटिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों को 10 हजार मेडिकल किटों का वितरण किया जा चुका है. गुर्जर ने बताया कि जिले में चिकित्सा विभाग की टीम बेहतर काम कर रही है.

पढ़ें- झुंझुनू : रेलवे में नौकरी का झांसा देकर लाखों ठगे, आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल गिरफ्तार

जिला कलक्टर ने जाने कोरोना मरीजों के हाल

इसी के साथ जिला कलक्टर उमरदीन खान ने मंगलवार को बड़ागांव, सुलताना, गिडानिया में कोरोना के संबंध में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला कलक्टर ने बड़ागांव के अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और वहां पर चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ, दवाईयों की उपब्धता की जानकारी प्राप्त की. इसके बाद जिला कलक्टर ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर जाकर उनसे उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की.

इस दौरान जिला कलक्टर ने बड़ागांव में रेहडी के माध्यम से दूध एवं सब्जी का वितरण घर-घर करवाने के निर्देश दिए. यहां पर जिला कलक्टर ने कहा कि पुलिस बिना मास्क घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई करें. इसके बाद जिला कलक्टर ने सुलताना में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर जाकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. जिला कलक्टर ने मरीजों से उनको दी जाने वाली दवाईयों के बारे में भी पूछा. जिला कलक्टर ने गिड़ानिया में कंटेमेंट जोन की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.