खेतड़ी (झुंझुनू). जिले में शराब ठेके पर फायरिंग और तोड़फोड़ की घटना के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस तेजी से काम कर रही हैं. जिसके चलते पुलिस ने पहले मठ शराब ठेके पर हुई लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं बुधवार को खेतड़ी नगर थाने के मानोता खुर्द में शराब ठेके पर हिस्सेदारी को लेकर फायरिंग और तोड़फोड़ कर दहशत फैलाने की घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
थानाधिकारी किरण सिंह यादव ने बताया कि मानोता खुर्द शराब ठेके पर 5 मई की रात दरमियान हिस्सेदारी को लेकर तीन नामजद सहित 6 अन्य लोगों ने ठेके पर फायरिंग और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था. वहीं पुलिस ने आरोपियों की पकड़ने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा और एएसपी वीरेंद्र मीणा के निर्देशन में खेतड़ी डीएसपी मोहम्मद अयूब के नेतृत्व में थानाधिकारी किरण सिंह यादव, एचसी राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल राकेश कुमार, दीपक कुमार और भैरू राम के सदस्यों की टीम का गठन किया. जिसके बाद टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी.
ये पढ़ें- झुंझुनू: लॉकडाउन के बीच औद्योगिक गतिविधियां शुरू, बाजार मांग के अनुसार होगा विस्तार
जिसके बाद सर्च अभियान के दौरान चिरानी की पहाड़ियों से विक्रम उर्फ विक्की को घेराबंदी कर पकड़ा गया है. वहीं अब पुलिस आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. क्योंकि घटना के तीन मुख्य आरोपी अब भी फरार है.