झालावाड़. जिले के सारोला थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में रविवार को एक झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत (youth dies after given wrong injection in Jhalawar) हो गई. पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सारोला थाना अधिकारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि सारोला थाना क्षेत्र के बरेडी गांव में रहने वाले रमेश गुर्जर को सर्दी-जुकाम की शिकायत थी. इस पर उसके परिजन रविवार को उसे राजपुरा गांव में स्थित एक निजी क्लीनिक पर इलाज के लिए गए थे. यहां झोलाछाप डॉक्टर ने युवक को गलत इंजेक्शन लगा दिया. कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई. परिजन युवक को लेकर झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. सारोला थाना पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें. इलाज के दौरान मौत, सड़क पर शव फेंककर झोलाछाप डॉक्टर फरार