अकलेरा (झालावाड़). जिले के घाटोली थाना क्षेत्र के ग्राम ल्हापसिया में एक 35 साल के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. घाटोली थाना अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम ल्हापसिया निवासी नानूराम पुत्र फूलचंद मीणा जो कि शाम को 6 बजे से अपने घर से लापता था. परिजनों की ओर से तलाश करने पर रात के 9 बजे उसका शव खेत पर फांसी के फंदे से लटका मिला.
जिसके बाद मृतक के परिजनों ने शव को नीचे उतार कर शव को अपने घर पर लाकर पुलिस थाने में सूचना दी. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. जहां पर मृतक की मृत्यु के कारणों का पता लगाने के दौरान मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला. सुसाइट नोट के आधार पर मृतक के परिजनों ने मृतक को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में 8 लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं मामले को लेकर पुलिस का अनुसंधान जारी है.
पढ़ें- बॉलीवुड स्टार अन्नू कपूर पहुंचे झालावाड़, भाई के निजी कार्यक्रम में हुए शामिल
झालावाड़ जिले के घाटोली थाना क्षेत्र के ल्हापसिया निवासी नानूराम पुत्र फूलचंद मीणा शाम 6 बजे से कि घर से लापता था. परिजनों ने खूब प्रयास किया ढूंढने का लेकिन नहीं मिलने के कारण अपने खेत पर जाकर देखा तो फंदे पर लटका हुआ मिला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.