झालावाड़. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव महेन्द्र सिंह खेड़ी अपने निजी दौरे के तहत झालावाड़ आए. सर्किट हाउस पहुंचने पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से उनको माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया. इसके पश्चात् कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर कमेटी के सचिव ने उनसे चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है, ऐसे में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करें और 45 वर्ष की अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें.
वहीं उन्होंने चिरंजीवी योजना को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार की युनिवर्सल हेल्थ योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रत्येक परिवार को केश लेस ईलाज के लिए प्रति वर्ष 5 लाख रूपए तक का मिलेगा, जो कि एक मई से लागू हो जाएगा. जो इस योजना को गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक प्रचार प्रसार करें और पंजीयन करवाने में सबको मदद कर और पूर्ण भूमिका निभाएं.
यह भी पढ़ें: SPECIAL : चैत्र नवरात्र पर कैसे करें शुभ घट स्थापना...जानें शुभ मुहूर्त में पूजन विधि
इस मौके पर जिला कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता मोहम्मद शफीक खान, महासचिव रईस पठान, महासचिव नासिर मंसूरी, यु.का. प्रदेश सचिव सय्यद इमरान अली, शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कैलाशचन्द यादव, भंवरलाल मेघवाल सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे.