झालावाड़. झालरापाटन में एक फैक्ट्री में काम करनेवाले मजदूरों ने वेतन वृद्धि और बोनस की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान मजदूरों और पुलिसकर्मी आमने सामने हो गए. मजदूरों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग किया है.
झालरापाटन में स्थित श्री वल्लभ पित्ती ग्रुप की फैक्ट्री में काम करने वाले 800 से अधिक मजदूरों ने प्रदर्शन किया. ये मजदूर वेतन वृद्धि और बोनस की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस भी पहुंचे. इस दौरान मजदूरों और पुलिस के बीच तनातनी बढ़ गई. जिसके बाद मजदूरों ने पथराव शुरू कर दिया. उसके बाद पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग किया. जिसमें 6 से अधिक मजदूरों के चोटिल हो गए हैं. वहीं कई पुलिसकर्मी भी पथराव में चोटिल हो गए. वहीं पुलिस ने 24 से अधिक मजदूरों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि कई मजदूर अपनी मांगों को लेकर झालावाड़ के मिनी सचिवालय प्रदर्शन करने जा रहे हैं.