झालावाड़. एक विधवा महिला से उसके ही किराएदार ने साढ़े 12 लाख रुपए की ठगी कर ली. पीड़िता अपने पैसों के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हो रही है. लेकिन पीड़िता को अभी तक पैसे नहीं मिल पाए हैं. ऐसे में अब पीड़िता ने जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन बना काल! आर्थिक तंगी से परेशान दंपती ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
जामा मस्जिद क्षेत्र की निवासी महिला प्रेमबाई ने बताया, उसके पति सिंचाई विभाग में काम करते थे. ऐसे में उनके रिटायरमेंट पर उनको जो पैसे मिले थे. वह उनके ही घर में किराए से रहने वाले पूनमचंद ने एफडी करवाने के नाम पर उनको बहला-फुसलाकर साइन करवाकर साढ़े 12 लाख रुपए छीन लिए. ऐसे में अब पांच साल बीत जाने के बाद भी अब तक न तो आरोपी ने उसे पैसे दिए हैं और न ही मकान का किराया दे रहा है.
पीड़िता का कहना है, उसके पति की मौत हो चुकी है, उसके कोई संतान भी नहीं है. ऐसे में आरोपी उसे जान से मारने की धमकी भी देता है. इसको लेकर उन्होंने कोतवाली थाना पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में अब उन्होंने झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है कि उनको आरोपी से पैसे दिलवाए जाएं.