झालावाड़. शीत लहर का प्रकोप जारी है. ऐसे में सुबह कोहरे का चादर छाया रहता है. आलम ये है कि सुबह 8 बजे तक भी सड़कों पर बमुश्किल आवागमन हो पा रहा है. बढ़ते ठंड के चलते दफ्तर जाने वाले लोगों को वाहन चालने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लो विजिविलिटी होने से लोग धीमी गति से वाहन चला रहे हैं.
बता दें कि कोहरे के कारण सुबह में लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से निकलते हैं. जिसकी वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी तापमान गिरने से जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. यही वजह है कि अब ठंड से बचने के लिये लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
पढ़ें: झालावाड़: 4 साल की मासूम के साथ ज्यादती के आरोपी को पॅाक्सो कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
बढ़ते ठंड के कारण इन दिनों तिल-गुड़ की बनी चीजों की खपत ज्यादा हो रही है. ठंड के मौसम में तिल पट्टी, गुड़ पट्टी, लड्डू की मांग बढ़ जाती है. चिकित्सकों के मुताबिक ठंड का महीना हेल्थी सीजन होता है.