झालावाड़. विजिलेंस टीम की कार्रवाई के दौरान हार्ट अटैक से बुजुर्ग की मौत हो जाने के मामले में भारतीय जनता पार्टी व मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. जिसके चलते अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. जहां भारतीय जनता पार्टी मांगें नहीं मानने तक मृतक के शव को विद्युत विभाग के कार्यालय में रखकर प्रदर्शन करना चाहती है.
वहीं हंगामे को देखते हुए पुलिस ने शव को देने से मना कर दिया, जिसके बाद अस्पताल में भारी भीड़ एकत्रित हो गई. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी व मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी की. जिसके चलते मौके पर एसडीएम व पुलिस उपाधीक्षक भी पहुंचे और बीजेपी नेताओं के परिजनों से समझाइश करने का प्रयास किया. ऐसे में अब बीजेपी व प्रशासन के बीच मांगों को लेकर सहमति बन गई.
पढ़ें- गहलोत सरकार को चेतावनी, प्रदेश में कभी भी बंद हो सकती है एंबुलेंस सेवा...
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच के लिए 3 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है, मृतक के परिवार को मुआवजा देने के लिए राज्य स्तर पर प्रपोजल भेजा जाएगा. विद्युत विभाग के द्वारा जिले में अब वीसीआर भरना बंद किया जाएगा. अब तक जो वीसीआर भरी गई है. उनका 25 प्रतिशत पर निस्तारण किया जाएगा. मांगों पर सहमति बनने के बाद प्रदर्शन नहीं करने को राजी हुए जिसके बाद मृतक के शव को परिजन को सुपुर्द किया गया.
पढ़ें- एसडीएम ने दुकानदारों को तय समय पर दुकानों को बंद करने की दी हिदायत
बता दें कि सोमवार को झालावाड़ जिले के रिछवा गांव में विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम की कार्रवाई के चलते बुजुर्ग को हार्ट अटैक आ गया था. जिसमें उनकी मौत हो गई थी. जिसमें परिजनों ने विजिलेंस टीम पर डराने धमकाने का आरोप लगाया था और हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की थी. ऐसे में अब परिजनों व प्रशासन के बीच सहमति बन गई है.