झालावाड़. जिले में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही थी. वहीं, अब मनोहर थाना पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिलों के साथ शातिर वाहन चोर रणजीत भील को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. झालावाड़ पुलिस ने शातिर वाहन चोर रणजीत भील को गिरफ्तार कर लिया है. जिले की मनोहर थाना पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद करने में कामयाबी हासिल की है.
मनोहरथाना थाने के थानाधिकारी अजीत मेघवंशी ने बताया कि झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए समस्त थाना अधिकारियों को वाहन चोरी के प्रकरणों के निस्तारण और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए थाना स्तर पर टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रखे हैं.
ऐसे में मनोहर थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर रणजीत भील को मोगिया बस्ती से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. आरोपी से चोरी की तीन मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. आरोपी ने ये मोटरसाइकिलें मनोहर थाना, मध्य प्रदेश और अकलेरा क्षेत्र से चोरी करना बताया है.
पढ़ें- झालावाड़: NSUI ने किया सांसद दुष्यंत सिंह के कार्यालय का घेराव
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी शातिर वाहन चोर है. ऐसे में पुलिस की ओर से आरोपी से कड़ी पूछताछ करते हुए अनुसंधान किया जा रहा है. मामले में चोरी की और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.