झालावाड़. कोरोना के कारण प्रशासनिक व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा गई. ऐसे में लोग मदद के लिए सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सहायता के लिए पोस्ट लिखे और शेयर किए जा रहे है. लोग ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लाज्मा, अस्पतालों में बेड्स और दवाइयों को लेकर सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. इसमें कई बड़ी सेलिब्रिटी भी अपने सोशल मीडिया हैंडल का इस्तेमाल लोगों तक मदद पहुंचाने में कर रहे हैं.
इसी बीच राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री औऱ भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे भी सोशल मीडिया पर जरूरतमंदों की खूब सहायता कर रही है. इसके लिए ट्विटर पर उन्होंने एक नया अकाउंट बनाया है. जिस पर लोगों को तत्काल सहायता पहुंचाई जा रही है. इसके लिए उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी अपील की है कि राजस्थान में किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत हो तो उनके ट्विटर हैंडल को टैग करें. टैग करने के तुरंत बाद से ही उनकी टीम के लोग व्यवस्था करने में जुट जाते हैं.
पढ़ें- कोरोना का कहर : मौत के बाद चार कंधे भी नहीं मिले, एंबुलेंस की बजाय ट्रैक्टर में ले जाना पड़ा शव
इसका काफी असर भी ट्विटर पर देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में लोग वसुंधरा राजे के ट्विटर हैंडल को टैग कर सहायता मांगते हुए नजर आ रहे हैं. जिस पर वसुंधरा राजे की टीम की ओर से रिस्पांस दिया जा रहा है और तत्काल लोगों को सहायता भी पहुंचाई जा रही है. सहायता मिलने के बाद लोग वसुंधरा राजे को धन्यवाद कहते हुए भी नजर आ रहे हैं.