ETV Bharat / state

'केसरिया में हरा-हरा राजस्थान में वसुन्धरा'...कार्यकर्ताओं ने जमकर लगाए नारे, जानें क्या है पूरा माजरा - Jhalawar latest news

राजस्थान की पूर्व सीएम और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सोमवार को अचानक झालावाड़ में एक चूड़ी की दुकान पर रूक (Vasundhara Raje at a bangles store in Jhalawar) गईं. उन्होंने वहां से केसरिया और हरे रंग की चूडियां खरीदीं. इस पर कार्यकर्ताओं ने 'केसरिया में हरा-हरा राजस्थान में वसुन्धरा' नारा लगाना शुरू कर दिया.

Vasundhara Raje bought bangles in Jhalawar
वसुंधरा राजे ने खरीदी केसरिया और हरे रंग की चूड़ियां
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 10:58 PM IST

झालावाड़. पूर्व सीएम व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे झालावाड़ में सोमवार को अचानक चूड़ियों की दुकान पर पहुंची. यहां उन्होंने केसरिया और हरे रंग की कांच की चूड़ियां (Vasundhara Raje bought bangles in Jhalawar) खरीदी. अपनी नेता को भाजपाई रंग की चूड़ियां खरीदता देख कार्यकर्ताओं से भी नहीं रहा गया.

उन्होंने नारा लगाया, 'केसरिया में हरा-हरा, राजस्थान में वसुन्धरा'. राजे ने कार्यकर्ताओं को यह नारा लगाने के लिए मना किया, फिर भी कार्यकर्ता नारा लगाते रहे. ऐसे में राजे ने डांट लगाई, तब वे चुप हुए. हुआ यूं कि पूर्व सीएम झालावाड़ में धोकड़े के बालाजी के दर्शन करने जा रही थीं. रास्ते में उन्हें जफर भाई चूड़ी वाले की दुकान नजर आई. राजे ने अपना काफिला रुकवाया और पहुंच गईं चूड़ियों की दुकान पर.

पढ़ें: BJP women workers met Vasundhara Raje: राजे की कुशलक्षेम पूछने पहुंची महिलाओं ने समर्थन में लगाए नारे, कहा- वसुंधरा हमारी रोल मॉडल

यहां उन्होंने केसरिया और हरे रंग की चूड़ियां खरीदीं. दुकानदार को जब राजे पैसा देने लगीं, तो उन्होंने कहा,'मैडम, आपने झालावाड़ को इतना तो दे दिया.' लेकिन राजे नहीं मानीं और उन्होंने चूड़ियों के पैसे दिए और बालाजी के दर्शन करने निकल पड़ीं.

झालावाड़. पूर्व सीएम व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे झालावाड़ में सोमवार को अचानक चूड़ियों की दुकान पर पहुंची. यहां उन्होंने केसरिया और हरे रंग की कांच की चूड़ियां (Vasundhara Raje bought bangles in Jhalawar) खरीदी. अपनी नेता को भाजपाई रंग की चूड़ियां खरीदता देख कार्यकर्ताओं से भी नहीं रहा गया.

उन्होंने नारा लगाया, 'केसरिया में हरा-हरा, राजस्थान में वसुन्धरा'. राजे ने कार्यकर्ताओं को यह नारा लगाने के लिए मना किया, फिर भी कार्यकर्ता नारा लगाते रहे. ऐसे में राजे ने डांट लगाई, तब वे चुप हुए. हुआ यूं कि पूर्व सीएम झालावाड़ में धोकड़े के बालाजी के दर्शन करने जा रही थीं. रास्ते में उन्हें जफर भाई चूड़ी वाले की दुकान नजर आई. राजे ने अपना काफिला रुकवाया और पहुंच गईं चूड़ियों की दुकान पर.

पढ़ें: BJP women workers met Vasundhara Raje: राजे की कुशलक्षेम पूछने पहुंची महिलाओं ने समर्थन में लगाए नारे, कहा- वसुंधरा हमारी रोल मॉडल

यहां उन्होंने केसरिया और हरे रंग की चूड़ियां खरीदीं. दुकानदार को जब राजे पैसा देने लगीं, तो उन्होंने कहा,'मैडम, आपने झालावाड़ को इतना तो दे दिया.' लेकिन राजे नहीं मानीं और उन्होंने चूड़ियों के पैसे दिए और बालाजी के दर्शन करने निकल पड़ीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.