ETV Bharat / state

वन महोत्सव का आयोजनः वन विभाग ने 2.50 लाख पौधों के सरक्षण का लिया संकल्प

author img

By

Published : Aug 11, 2023, 3:39 PM IST

Updated : Aug 11, 2023, 11:27 PM IST

झालावाड़ में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में वन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान 2.50 लाख पौधे लगाने का संकल्प किया गया.

Van Mahotsav in Jhalawar, two and half lakh plantation target in Jhalawar
वन महोत्सव का आयोजनः वन विभाग ने 2.50 लाख पौधों के सरक्षण का लिया संकल्प
झालावाड़ में वन महोत्सव का आयोजन...

झालावाड़. जिला प्रशासन, वन विभाग तथा न्यायिक प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में वन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान महोत्सव के मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के न्यायाधीश उमाशंकर व्यास रहे. इस दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश रघुनाथ सियादान, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, जिला वन अधिकारी चेतन कुमार तथा पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर भी मौजूद रहीं.

कार्यक्रम के दौरान हाईकोर्ट जज उमाशंकर व्यास सहित सभी आला अधिकारियों ने वृक्षारोपण भी किया. वन विभाग झालावाड़ की ओर से मानसून सत्र के दौरान पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में वन विभाग की ओर से शुक्रवार को जिला प्रशासन और न्यायिक प्रशासन के सहयोग से वन महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान न्यायाधीश उमाशंकर व्यास द्वारा कार्यक्रम स्थल झालावाड़ पोलीटेक्निक कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गया, तो वहीं वन महोत्सव समारोह के दौरान पर्यावरण संरक्षण तथा पौधारोपण को लेकर आमजन को जागरूक करने में लगी संस्थाओं व समाजसेवियों को भी सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया.

पढ़ें: वन महोत्सव: सीएम गहलोत के निशाने पर मोदी सरकार, वैक्सीन की कमी को लेकर लगाए ये आरोप

वन महोत्सव कार्यक्रम के संबोधन के दौरान न्यायाधीश उमाशंकर व्यास ने कहा कि करीब 24 वर्ष पहले उन्होंने न्यायिक सेवाओं के साथ जीवन की शुरुआत की. क्योंकि वह खुद मरू क्षेत्र के निवासी है, ऐसे में छोटी ढाणियों के इलाकों को ही देखा था, जहां पर्यावरण की हरियाली सोचना भी उस समय सपने जैसा होता था. जब उन्होंने पहली बार अपने क्षेत्र से निकलकर हरियाली भरे इलाकों को देखा, तो वे आश्चर्यचकित रह गए थे और उन्हें पता चला कि पर्यावरण की महत्ता क्या होती है. इसीलिए पर्यावरण संरक्षण को लेकर किए गए वन महोत्सव कार्यक्रम की वे सराहना करते हैं और लोगों से पर्यावरण संरक्षण तथा पौधारोपण के लिए अपील करते हैं.

पढ़ें: बांसवाड़ा में पौधारोपण की हुई शुरुआत, कलेक्टर ने कहा- जिले का नाम बांसवाड़ा, लेकिन नहीं दिखता बांस

झालावाड़ डीएफओ चेतन कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वन विभाग झालावाड़ द्वारा पौधारोपण और वन संरक्षण को लेकर खासी प्रयास किया जा रहे हैं. बीते मानसून सत्र में ढाई लाख पौधे लगाकर उनके संरक्षण की व्यवस्था की गई है. नर्सरी में आमजन को लगभग निशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे आमजन अधिक से अधिक पौधे लगाए. उनकी अपील है कि प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा लगाकर उसके संरक्षण का संकल्प ले, तो पर्यावरण में सुधार होगा. वन विभाग जल्द ही एक पोर्टल भी लॉन्च करेगा, जिसमें पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपनी भूमिका निभाने वाले समाजसेवी व संस्थाएं जागरूकता से जुड़ी पोस्ट संलग्न कर सकेंगे.

झालावाड़ में वन महोत्सव का आयोजन...

झालावाड़. जिला प्रशासन, वन विभाग तथा न्यायिक प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में वन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान महोत्सव के मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के न्यायाधीश उमाशंकर व्यास रहे. इस दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश रघुनाथ सियादान, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, जिला वन अधिकारी चेतन कुमार तथा पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर भी मौजूद रहीं.

कार्यक्रम के दौरान हाईकोर्ट जज उमाशंकर व्यास सहित सभी आला अधिकारियों ने वृक्षारोपण भी किया. वन विभाग झालावाड़ की ओर से मानसून सत्र के दौरान पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में वन विभाग की ओर से शुक्रवार को जिला प्रशासन और न्यायिक प्रशासन के सहयोग से वन महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान न्यायाधीश उमाशंकर व्यास द्वारा कार्यक्रम स्थल झालावाड़ पोलीटेक्निक कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गया, तो वहीं वन महोत्सव समारोह के दौरान पर्यावरण संरक्षण तथा पौधारोपण को लेकर आमजन को जागरूक करने में लगी संस्थाओं व समाजसेवियों को भी सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया.

पढ़ें: वन महोत्सव: सीएम गहलोत के निशाने पर मोदी सरकार, वैक्सीन की कमी को लेकर लगाए ये आरोप

वन महोत्सव कार्यक्रम के संबोधन के दौरान न्यायाधीश उमाशंकर व्यास ने कहा कि करीब 24 वर्ष पहले उन्होंने न्यायिक सेवाओं के साथ जीवन की शुरुआत की. क्योंकि वह खुद मरू क्षेत्र के निवासी है, ऐसे में छोटी ढाणियों के इलाकों को ही देखा था, जहां पर्यावरण की हरियाली सोचना भी उस समय सपने जैसा होता था. जब उन्होंने पहली बार अपने क्षेत्र से निकलकर हरियाली भरे इलाकों को देखा, तो वे आश्चर्यचकित रह गए थे और उन्हें पता चला कि पर्यावरण की महत्ता क्या होती है. इसीलिए पर्यावरण संरक्षण को लेकर किए गए वन महोत्सव कार्यक्रम की वे सराहना करते हैं और लोगों से पर्यावरण संरक्षण तथा पौधारोपण के लिए अपील करते हैं.

पढ़ें: बांसवाड़ा में पौधारोपण की हुई शुरुआत, कलेक्टर ने कहा- जिले का नाम बांसवाड़ा, लेकिन नहीं दिखता बांस

झालावाड़ डीएफओ चेतन कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वन विभाग झालावाड़ द्वारा पौधारोपण और वन संरक्षण को लेकर खासी प्रयास किया जा रहे हैं. बीते मानसून सत्र में ढाई लाख पौधे लगाकर उनके संरक्षण की व्यवस्था की गई है. नर्सरी में आमजन को लगभग निशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे आमजन अधिक से अधिक पौधे लगाए. उनकी अपील है कि प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा लगाकर उसके संरक्षण का संकल्प ले, तो पर्यावरण में सुधार होगा. वन विभाग जल्द ही एक पोर्टल भी लॉन्च करेगा, जिसमें पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपनी भूमिका निभाने वाले समाजसेवी व संस्थाएं जागरूकता से जुड़ी पोस्ट संलग्न कर सकेंगे.

Last Updated : Aug 11, 2023, 11:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.