ETV Bharat / state

अयोध्या के लिए पैदल निकले झालावाड़ से दो राम भक्त, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में होंगे शामिल - Rajasthan Hindi News

झालावाड़ के पनवाड़ कस्बे से दो राम भक्त अयोध्या के लिए पैदल निकले हैं, अयोध्या की करीब 800 किलोमीटर की यात्रा दोनों युवक पैदल ही तय करेंगे. 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में दोनों शामिल होंगे.

ram devotees of jhalawar
ram devotees of jhalawar
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 26, 2023, 7:21 PM IST

झालावाड़. अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कार्यक्रम प्रस्तावित है. युवा वर्ग में इसको लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है, कई युवा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अयोध्या पैदल कूच कर रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए पनवाड़ कस्बे के दो राम भक्त पैदल अयोध्या के लिए सोमवार को रवाना हुए है. यात्रा शुरू करने से पहले कस्बेवासियों ने दोनों पैदल यात्रियों का फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और नाचते गाते उन्हें कस्बे के बाहर तक विदा किया.

पनवाड़ कस्बे के भैरूलाल व सुनील कुमार अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे. दोनों युवक अयोध्या तक करीब 800 किलोमीटर की यात्रा पैदल ही तय करेंगे. पैदल यात्री भैरूलाल और सुनील कुमार ने बताया कि लगभग 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण हुआ है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है, जिसमें देश के पीएम नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह : अपने मंदिर में जब विराजेंगे रामलला, साक्षी बनेंगे शिव नगरी के संत

हर रोज चलेंगे करीब 40 किलोमीटर : उन्होंने बताया कि उनकी यात्रा करीब 25-26 दिनों में पूरी हो जाएगी. अपनी यात्रा के दौरान दोनों हर दिन 35 से 40 किलोमीटर पैदल चलने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे. दोनों ने बताया कि उनकी यात्रा का उद्देश्य क्षेत्र में खुशहाली की कामना करना है. कस्बेवासियों ने दोनों को रवाना करने से पहले मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया.

झालावाड़. अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कार्यक्रम प्रस्तावित है. युवा वर्ग में इसको लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है, कई युवा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अयोध्या पैदल कूच कर रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए पनवाड़ कस्बे के दो राम भक्त पैदल अयोध्या के लिए सोमवार को रवाना हुए है. यात्रा शुरू करने से पहले कस्बेवासियों ने दोनों पैदल यात्रियों का फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और नाचते गाते उन्हें कस्बे के बाहर तक विदा किया.

पनवाड़ कस्बे के भैरूलाल व सुनील कुमार अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे. दोनों युवक अयोध्या तक करीब 800 किलोमीटर की यात्रा पैदल ही तय करेंगे. पैदल यात्री भैरूलाल और सुनील कुमार ने बताया कि लगभग 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण हुआ है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है, जिसमें देश के पीएम नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह : अपने मंदिर में जब विराजेंगे रामलला, साक्षी बनेंगे शिव नगरी के संत

हर रोज चलेंगे करीब 40 किलोमीटर : उन्होंने बताया कि उनकी यात्रा करीब 25-26 दिनों में पूरी हो जाएगी. अपनी यात्रा के दौरान दोनों हर दिन 35 से 40 किलोमीटर पैदल चलने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे. दोनों ने बताया कि उनकी यात्रा का उद्देश्य क्षेत्र में खुशहाली की कामना करना है. कस्बेवासियों ने दोनों को रवाना करने से पहले मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.