झालावाड़. जिले की डग थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 3 दिन पहले पुलिस पर हुई फायरिंग के मामले में एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे आरोपी आरिफ और उसके साथी आमिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे घाटाखेड़ी निवासी आरिफ को पकड़ने के लिए गंगधार पुलिस घाटाखेड़ी गांव गई थी. जहां राजपुरा के पास में आरोपी आरिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पीछे से उसके साथी आमिर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके चलते गंगधार थाने में तैनात कांस्टेबल मातादीन गंभीर रूप से घायल हो गया.
एक कांस्टेबल हुआ था घायल
वारदात के बाद दोनों आरोपी वहां से भागने में सफल हो गए. वहीं गंभीर घायल कांस्टेबल को डग से झालावाड़ और फिर झालावाड़ से कोटा रेफर किया गया. जहां उनका उपचार जारी है.
वहीं जिला पुलिस अधीक्षक किरण कंग सिंधु ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. जिसके बाद अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपी को पकड़ने के लिए भेजी गईं. जिस पर पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने दोनों के खिलाफ 307, 3/25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस पर फायरिंग करने, अवैध हथियार रखने संबंधी मामला भी दर्ज किया गया है.