झालावाड़. कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है. झालावाड़ में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 3 लोगों की कोरोना के चलते मौत भी हुई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए 270 सैंपल लगाए गए थे इनमें 23 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिनमें 11 लोग झालावाड़ शहर के, 6 लोग झालरापाटन के, 4 लोग खानपुर के तथा 1-1 व्यक्ति पिड़ावा और बकानी के रहने वाले हैं. इसके अलावा जिले में कोरोना के चलते 3 लोगों की मौत भी हुई है. मरने वालों में 2 लोग अकलेरा के रहने वाले हैं. ये दोनों मरीज पिछले 2 दिन से एसआरजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें: झालावाड़ में AEN और 2 JEN एपीओ, जानें पूरा मामला
वहीं झालावाड़ शहर के मंगलपुरा निवासी एक व्यक्ति की कोटा के निजी अस्पताल में कोरोना से मौत हुई है. ऐसे में तीनों शवों का अंतिम संस्कार सरकार की गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा. बता दें कि झालावाड़ में अब तक कुल 2907 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 2705 लोग ठीक भी हो चुके हैं. ऐसे में अब जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 183 रह गई है.