ETV Bharat / state

ग्राहक बनकर दुकान में घुसे बदमाश, व्यापारी के बेटे से मांगा पानी, फिर पैसों से भरा बॉक्स लेकर फरार

झालावाड़ जिले के मनोहरथाना कस्बे में रात एक किराना व्यापारी की दुकान में ग्राहक बनकर आए दो बदमाश गला चुरा कर फरार हो गए. पुलिस के अनुसार, गले में 1,56000 नगदी और 350 ग्राम वजनी चांदी की पायजेब सहित आवश्यक दस्तावेज भी रखे हुए थे.

Theft in jhalawar
Theft in jhalawar
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 12:36 PM IST

झालावाड़. जिले के मनोहरथाना कस्बे में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार की रात दो युवक ग्राहक बनकर व्यापारी घनश्याम लोधा की किराने की दुकान पर पहुंचे और उसके पुत्र जानकीलाल से पीने का पानी मांगा. जैसे ही किराना व्यापारी पानी लेने के लिए अंदर गया, उसी दौरान दोनों आरोपी युवक दुकान का गल्ला उठाकर बाइक से रफूचक्कर हो गए. गल्ले में 1 लाख 56 हजार रुपए नगदी और 350 ग्राम वजनी चांदी की पायजेब रखी हुई थी. नकदी और पायजेब व्यापारी अपने भांजे की शादी के लिए लाया था और गल्ले में रख दी थी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद व्यापारी घनश्याम लोधा ने मनोहरथाना थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया है. व्यापारी के अनुसार, दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे. मनोहरथाना एएसआई बाल किशन ने बताया कि रात किराना व्यवसाई घनश्याम लोधा ने उसकी दुकान के गल्ले से 1,56000 रुपए नकदी और 350 ग्राम वजनी चांदी की पायजेब को दो बदमाशों के चुराने का मामला दर्ज करवाया है. प्रकरण दर्ज होने के बाद मनोहरथाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

पढ़ें : दिल दहला देने वाली घटना! उदयपुर में 8 साल की बच्ची का टुकड़ों में कटा मिला शव

बता दें कि झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र में नाबालिगों ने चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है. कुछ दिन पहले एक व्यापारी ने नाबालिग को अपनी दुकान से चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया था. व्यापारी ने मौके पर ही उसकी जमकर धुलाई कर दी थी, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था, जिसके बाद व्यापारियों ने नाराज होकर पूरे मनोहरथाना कस्बे को बंद करवाया था.

झालावाड़. जिले के मनोहरथाना कस्बे में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार की रात दो युवक ग्राहक बनकर व्यापारी घनश्याम लोधा की किराने की दुकान पर पहुंचे और उसके पुत्र जानकीलाल से पीने का पानी मांगा. जैसे ही किराना व्यापारी पानी लेने के लिए अंदर गया, उसी दौरान दोनों आरोपी युवक दुकान का गल्ला उठाकर बाइक से रफूचक्कर हो गए. गल्ले में 1 लाख 56 हजार रुपए नगदी और 350 ग्राम वजनी चांदी की पायजेब रखी हुई थी. नकदी और पायजेब व्यापारी अपने भांजे की शादी के लिए लाया था और गल्ले में रख दी थी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद व्यापारी घनश्याम लोधा ने मनोहरथाना थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया है. व्यापारी के अनुसार, दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे. मनोहरथाना एएसआई बाल किशन ने बताया कि रात किराना व्यवसाई घनश्याम लोधा ने उसकी दुकान के गल्ले से 1,56000 रुपए नकदी और 350 ग्राम वजनी चांदी की पायजेब को दो बदमाशों के चुराने का मामला दर्ज करवाया है. प्रकरण दर्ज होने के बाद मनोहरथाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

पढ़ें : दिल दहला देने वाली घटना! उदयपुर में 8 साल की बच्ची का टुकड़ों में कटा मिला शव

बता दें कि झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र में नाबालिगों ने चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है. कुछ दिन पहले एक व्यापारी ने नाबालिग को अपनी दुकान से चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया था. व्यापारी ने मौके पर ही उसकी जमकर धुलाई कर दी थी, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था, जिसके बाद व्यापारियों ने नाराज होकर पूरे मनोहरथाना कस्बे को बंद करवाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.