झालावाड़. जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र में तीन बदमाशों ने बुधवार को फाइनेंस कंपनी के एक एजेंट के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाश एजेंट से डेढ़ लाख रुपए लूट कर फरार हो गए हैं. झालावाड़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि बुधवार को भारत फाइनेंस कंपनी का एजेंट दिलखुश कोटा के सुकेत से पैसों का कलेक्शन करके बाइक से झालावाड़ आ रहा था.
इसी दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र के कोटा रोड की झिरनिया घाटी में तीन बदमाश आए और उन्होंने पीछे से उसे धक्का मारकर गिरा दिया. इसके बाद आरोपियों ने एजेंट की आंखों में मिर्ची डाला दी और रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए.
ये भी पढ़ें:आदिवासी भाषाओं के अध्ययन, दर्शन, इतिहास और परंपरा को सहेजने के लिए कार्य करने का राज्यपाल ने किया आह्वान
ये भी पढ़ें: सतीश पूनिया ने सरकार को घेरा, कहा- कर्ज माफी का दावा करने वाले किसानों को मानते हैं डिफॉल्टर
घटना के बाद एजेंट ने पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में कोतवाली थाना पुलिस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस के मुताबिक, एजेंट के द्वारा मामला दर्ज करवा दिया गया है. ऐसे में पुलिस ने आरोपी बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. कई जगह नाकाबंदी कर सुराग ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.