झालावाड़. शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा हैं. 5 दिन के ठहराव के बाद जहां मंदलवार को एक व्यक्ति पॉजिटिव आया था. वहीं बुधवार को तीन लोग और कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
यह तीनों लोग मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के परिवार के सदस्य हैं. ऐसे में झालावाड़ में अब संक्रमितों की संख्या 42 से बढ़कर 45 हो गई हैं. वहीं झालावाड़ शहर के बाद अब झालरापाटन शहर में भी कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है. जो जिला प्रशासन के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गया है.
पढ़ेंः स्पेशल: श्रमिकों की 'घर वापसी' के लिए करीब 17 लाख ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जानें राज्यवार स्थिति
झालावाड़ जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि प्रथम चरण में 183 सैंपल जांचे गए हैं. जिनमें से तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई है. यह तीनों लोग मंदलवार को पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के परिजन हैं.
बता दें कि झालावाड़ में अब तक कुल 45 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 38 लोग रिकवर हुए हैं, जबकि 27 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों पर लौट चुके हैं. लेकिन कोरोना वायरस झालावाड़ शहर के बाद अब झालरापाटन शहर में अपने पांव पसारने लगा हैं.