ETV Bharat / state

विश्व कैंसर दिवसः झालावाड़ में बढ़ रहा है कैंसर का ग्राफ, अब तक 300 से अधिक लोग गंवा चुके हैं जान - कैंसर का इलाज

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर ईटीवी भारत की टीम ने झालावाड़ जिले में कैंसर की स्थिति का पता लगाने का प्रयास किया. जिले में हर साल कैंसर के सैंकड़ों नए रोगी सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिले में कैंसर मरीजों की संख्या 3 हजार से अधिक हो गई है. वहीं, झालावाड़ में बीते 3 सालों में इस बीमारी से 300 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है. पढ़ें पूरी खबर...

झालावाड़ में कैंसर के मामले, Cancer cases in Jhalawar
300 से अधिक लोग गंवा चुके हैं जान
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 5:46 PM IST

झालावाड़. पूरे विश्व में कैंसर भयावह रूप लेता जा रहा है. कैंसर इतनी तेजी से फैल रहा है कि विश्व में हर 8 मिनट में एक व्यक्ति की मौत हो रही है. वहीं, विश्व में कुल होने वाली 6 मौतों में से एक मौत कैंसर की वजह से हो रही है.

झालावाड़ में बढ़ रहा है कैंसर का ग्राफ

ऐसे में विश्व कैंसर दिवस के मौके पर ईटीवी भारत की टीम ने झालावाड़ जिले में कैंसर की स्थिति को पता लगाने का प्रयास किया तो यहां पर भी कैंसर साल दर साल विकराल रूप लेता हुआ नजर आ रहा है. जिले में हर साल कैंसर के सैंकड़ों नए रोगी सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिले में कैंसर मरीजों की संख्या 3 हजार से अधिक हो गई है. इनमें से 951 मरीज झालावाड़ के जिला एसआरजी अस्पताल में इलाज ले रहे हैं. वहीं, झालावाड़ में बीते 3 सालों में इस बीमारी से 300 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है.

पढ़ेंः विश्व कैंसर दिवस: हाड़ौती में हर साल आते हैं Cancer के 40 हजार नए मरीज, मुंह और जबड़े के मामले अधिक

कैंसर के झालावाड़ जिला नोडल अधिकारी डॉ. अशोक नागर ने बताया कि झालावाड़ के जिला एसआरजी अस्पताल में जनवरी 2018 में कैंसर केयर सेंटर की स्थापना की गई थी. ऐसे में 2018 में कैंसर के जिले में 316 मरीज सामने आए तो वहीं, 2019 में कैंसर के कुल 319 नए मरीज सामने आए. वहीं, 2020 में 266 नए मरीज सामने आए. ऐसे में जिला अस्पताल में मरीजों का आंकड़ा 931 पर पहुंच चुका है.

डॉ. नागर ने बताया कि कैंसर में सबसे अधिक मुख के कैंसर के मरीज सामने आ रहे हैं. जिले में बीते 3 सालों में मुंह के कैंसर के 290 मरीज, स्तन कैंसर के 188 मरीज, फेफड़ों के कैंसर के 108 मरीज, ग्रीवा कैंसर के 34 मरीज और अन्य कैंसर के 331 मरीज सामने आए हैं. ऐसे में बीते तीन सालों में झालावाड़ के जिला अस्पताल की ओर से अब तक 2315 कैंसर के मरीजों की कीमोथेरेपी की जा चुकी है.

युवाओं में बढ़ रहा है कैंसरः

नोडल अधिकारी अशोक नागर ने बताया कि कैंसर के बढ़ते विकराल रूप के बावजूद भी लोग इसके प्रति सचेत नहीं हो रहे हैं. धूम्रपान और नशे की लत के चलते युवा वर्ग मुख का कैंसर और लंग्स के कैंसर को दावत दे रहे हैं. वहीं, महिलाओं में स्तन कैंसर आज आम बात हो गई.

ये है कैंसर से बचने के उपायः

  • डॉ. अशोक नागर ने बताया कि किसी भी रूप में तंबाकू का इस्तेमाल और सेवन नहीं करें.
  • बीड़ी, सिगरेट और गुटखा का इस्तेमाल ना करें.
  • शराब और तंबाकू से दूर रहे.
  • ज्यादा गर्म खाने से परहेज करें.
  • मिर्च मसालों का संतुलित उपयोग करें.
  • हरी सब्जी व फलों का सेवन करें.

झालावाड़ के कैंसर केअर सेंटर में मिलती है यह सुविधा

एसआरजी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल में कैंसर केयर सेंटर संचालित है. यहां पर ओपीडी और इंडोर की सुविधा है. जिसमें कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टरों और मरीजों का इलाज किया जाता है. आवश्यकता पड़ने पर कीमोथेरेपी भी की जाती है.

पढ़ेंः World Cancer Day : जैसलमेर जिला कलेक्टर ने कैंसर केयर यूनिट का किया दौरा, मरीजों से पूछी उनकी कुशलक्षेम

विश्व कैंसर दिवस पर हुआ निशुल्क शिविर का आयोजनः

रेडिएशन इंकॉलोजिस्ट डॉ. उपेंद्र ननवाना ने बताया कि 'मैं हूं और मैं रहूंगा' थीम पर 2021 का विश्व कैंसर दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में झालावाड़ एसआरजी अस्पताल के की ओर से आयोजित निशुल्क कैंसर शिविर में लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने आमजन से अपील की है कि सही समय पर कैंसर डायग्नोस होने पर 99 फीसदी तक कैंसर का इलाज संभव है. ऐसे में घबराएं नहीं और कभी भी छाला और गांठ जैसा अनुभव होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे.

झालावाड़. पूरे विश्व में कैंसर भयावह रूप लेता जा रहा है. कैंसर इतनी तेजी से फैल रहा है कि विश्व में हर 8 मिनट में एक व्यक्ति की मौत हो रही है. वहीं, विश्व में कुल होने वाली 6 मौतों में से एक मौत कैंसर की वजह से हो रही है.

झालावाड़ में बढ़ रहा है कैंसर का ग्राफ

ऐसे में विश्व कैंसर दिवस के मौके पर ईटीवी भारत की टीम ने झालावाड़ जिले में कैंसर की स्थिति को पता लगाने का प्रयास किया तो यहां पर भी कैंसर साल दर साल विकराल रूप लेता हुआ नजर आ रहा है. जिले में हर साल कैंसर के सैंकड़ों नए रोगी सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिले में कैंसर मरीजों की संख्या 3 हजार से अधिक हो गई है. इनमें से 951 मरीज झालावाड़ के जिला एसआरजी अस्पताल में इलाज ले रहे हैं. वहीं, झालावाड़ में बीते 3 सालों में इस बीमारी से 300 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है.

पढ़ेंः विश्व कैंसर दिवस: हाड़ौती में हर साल आते हैं Cancer के 40 हजार नए मरीज, मुंह और जबड़े के मामले अधिक

कैंसर के झालावाड़ जिला नोडल अधिकारी डॉ. अशोक नागर ने बताया कि झालावाड़ के जिला एसआरजी अस्पताल में जनवरी 2018 में कैंसर केयर सेंटर की स्थापना की गई थी. ऐसे में 2018 में कैंसर के जिले में 316 मरीज सामने आए तो वहीं, 2019 में कैंसर के कुल 319 नए मरीज सामने आए. वहीं, 2020 में 266 नए मरीज सामने आए. ऐसे में जिला अस्पताल में मरीजों का आंकड़ा 931 पर पहुंच चुका है.

डॉ. नागर ने बताया कि कैंसर में सबसे अधिक मुख के कैंसर के मरीज सामने आ रहे हैं. जिले में बीते 3 सालों में मुंह के कैंसर के 290 मरीज, स्तन कैंसर के 188 मरीज, फेफड़ों के कैंसर के 108 मरीज, ग्रीवा कैंसर के 34 मरीज और अन्य कैंसर के 331 मरीज सामने आए हैं. ऐसे में बीते तीन सालों में झालावाड़ के जिला अस्पताल की ओर से अब तक 2315 कैंसर के मरीजों की कीमोथेरेपी की जा चुकी है.

युवाओं में बढ़ रहा है कैंसरः

नोडल अधिकारी अशोक नागर ने बताया कि कैंसर के बढ़ते विकराल रूप के बावजूद भी लोग इसके प्रति सचेत नहीं हो रहे हैं. धूम्रपान और नशे की लत के चलते युवा वर्ग मुख का कैंसर और लंग्स के कैंसर को दावत दे रहे हैं. वहीं, महिलाओं में स्तन कैंसर आज आम बात हो गई.

ये है कैंसर से बचने के उपायः

  • डॉ. अशोक नागर ने बताया कि किसी भी रूप में तंबाकू का इस्तेमाल और सेवन नहीं करें.
  • बीड़ी, सिगरेट और गुटखा का इस्तेमाल ना करें.
  • शराब और तंबाकू से दूर रहे.
  • ज्यादा गर्म खाने से परहेज करें.
  • मिर्च मसालों का संतुलित उपयोग करें.
  • हरी सब्जी व फलों का सेवन करें.

झालावाड़ के कैंसर केअर सेंटर में मिलती है यह सुविधा

एसआरजी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल में कैंसर केयर सेंटर संचालित है. यहां पर ओपीडी और इंडोर की सुविधा है. जिसमें कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टरों और मरीजों का इलाज किया जाता है. आवश्यकता पड़ने पर कीमोथेरेपी भी की जाती है.

पढ़ेंः World Cancer Day : जैसलमेर जिला कलेक्टर ने कैंसर केयर यूनिट का किया दौरा, मरीजों से पूछी उनकी कुशलक्षेम

विश्व कैंसर दिवस पर हुआ निशुल्क शिविर का आयोजनः

रेडिएशन इंकॉलोजिस्ट डॉ. उपेंद्र ननवाना ने बताया कि 'मैं हूं और मैं रहूंगा' थीम पर 2021 का विश्व कैंसर दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में झालावाड़ एसआरजी अस्पताल के की ओर से आयोजित निशुल्क कैंसर शिविर में लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने आमजन से अपील की है कि सही समय पर कैंसर डायग्नोस होने पर 99 फीसदी तक कैंसर का इलाज संभव है. ऐसे में घबराएं नहीं और कभी भी छाला और गांठ जैसा अनुभव होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.