ETV Bharat / state

Stone Pelting in Jhalawar : पशुपालकों ने पुलिस पर किया पथराव, 9 हिरासत में - Pashuhaat in Manohar Thana Town

राजस्थान में लंपी डिजीज से बचाव के लिए पशु हाट व पशुओं की सामूहिक खरीद-फरोख्त को राज्य सरकार ने प्रतिबंधित कर रखा है. इसके बावजूद झालावाड़ जिले के मनोहरथाना कस्बे में कुछ पशुपालक रविवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट में पशु बेचने पहुंच गए. पुलिस के मना करने पर कुछ पशुपालकों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया.

Stone Pelting in Jhalawar
Stone Pelting in Jhalawar
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 6:38 PM IST

झालावाड़. जिले के मनोहरथाना कस्बे में रविवार को बिना अनुमति के साप्ताहिक हाट में पशु बेच रहे पशुपालकों को जब पुलिस हटाने के लिए पहुंची तो पशुपालकों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने पथराव में शामिल 9 पशुपालकों को (Nine People Detained in Jhalawar) हिरासत कर लिया है.

पूरी घटना की जानकारी देते हुए मनोहरथाना थानाधिकारी नंदकिशोर वर्मा ने बताया कि सम्पूर्ण राजस्थान में पशुओं में फैल रहे लंपी डिजीज से बचाव के लिए साप्ताहिक पशु हाट एवं बाजार पर रोक लगाई गई है. इसके लिए मनोहरथाना कस्बे में रविवार को लगने वाले पशु हाट को भी प्रतिबंधित किया है. इसके लिए मुख्य मार्गों पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है.

पढ़ें : Attack on Police in Bharatpur: आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर परिजनों ने किया हमला

प्रशासनिक चेतावनी के बावजूद भी बड़ी संख्या में पशुपालक मनोहरथाना कस्बे के राजगढ़ जोड़ तिराहे पर पहुंच गए और साप्ताहिक हाट (Ban on Mass Buying and Selling Animals) लगाकर पशुओं की खरीद-फरोख्त शुरू कर दी. ऐसे में सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पशु पालकों को हाट बाजार से पशुओं को हटाने के लिए समझाइश की, लेकिन उस दौरान कुछ पशुपालक और ग्रामीण भड़क गए.

उसके बाद पुलिस जवानों पर ही पथराव कर दिया. ऐसे में कुछ देर के लिए (Stone Pelting on Police in Jhalawar) पुलिस जवानों को खुद का बचाव करने के लिए भागना पड़ा. बाद में सूचना पर अतिरिक्त पुलिस मौके पर पहुंची और साप्ताहिक पशु हाट को तितर-बितर कर दिया गया. इस दौरान पुलिस ने पत्थरबाजी में शामिल रहे 9 पशुपालकों को हिरासत में ले लिया है.

पढ़ें : प्रदेश के 30 जिलों में फैला लंपी, 41 लाख डोज खरीदेगी सरकार, 15 दिनों में राहत की उम्मीद

झालावाड़. जिले के मनोहरथाना कस्बे में रविवार को बिना अनुमति के साप्ताहिक हाट में पशु बेच रहे पशुपालकों को जब पुलिस हटाने के लिए पहुंची तो पशुपालकों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने पथराव में शामिल 9 पशुपालकों को (Nine People Detained in Jhalawar) हिरासत कर लिया है.

पूरी घटना की जानकारी देते हुए मनोहरथाना थानाधिकारी नंदकिशोर वर्मा ने बताया कि सम्पूर्ण राजस्थान में पशुओं में फैल रहे लंपी डिजीज से बचाव के लिए साप्ताहिक पशु हाट एवं बाजार पर रोक लगाई गई है. इसके लिए मनोहरथाना कस्बे में रविवार को लगने वाले पशु हाट को भी प्रतिबंधित किया है. इसके लिए मुख्य मार्गों पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है.

पढ़ें : Attack on Police in Bharatpur: आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर परिजनों ने किया हमला

प्रशासनिक चेतावनी के बावजूद भी बड़ी संख्या में पशुपालक मनोहरथाना कस्बे के राजगढ़ जोड़ तिराहे पर पहुंच गए और साप्ताहिक हाट (Ban on Mass Buying and Selling Animals) लगाकर पशुओं की खरीद-फरोख्त शुरू कर दी. ऐसे में सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पशु पालकों को हाट बाजार से पशुओं को हटाने के लिए समझाइश की, लेकिन उस दौरान कुछ पशुपालक और ग्रामीण भड़क गए.

उसके बाद पुलिस जवानों पर ही पथराव कर दिया. ऐसे में कुछ देर के लिए (Stone Pelting on Police in Jhalawar) पुलिस जवानों को खुद का बचाव करने के लिए भागना पड़ा. बाद में सूचना पर अतिरिक्त पुलिस मौके पर पहुंची और साप्ताहिक पशु हाट को तितर-बितर कर दिया गया. इस दौरान पुलिस ने पत्थरबाजी में शामिल रहे 9 पशुपालकों को हिरासत में ले लिया है.

पढ़ें : प्रदेश के 30 जिलों में फैला लंपी, 41 लाख डोज खरीदेगी सरकार, 15 दिनों में राहत की उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.