झालावाड़. 24 घंटे के भीतर ही एक बार फिर नाबालिग छात्र के साथ चाकूबाजी की वारदात सामने आई है. घटना शहर के राधारमण मंदिर इलाके की है, जहां मंगलवार को एक 15 वर्षीय किशोर को कुछ बदमाशों ने घेरकर चाकू से हमला कर दिया. चाकूबाजी की इस घटना में घायल किशोर का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. घटना में घायल छात्र अनिल बैरवा ने बताया कि वह झालावाड़ के एक छात्रावास में रहकर स्कूल में पढ़ाई कर रहा है.
मंगलवार वह स्कूल से अपने छात्रावास लौट रहा था. उसी दौरान राधारमण मंदिर के समीप कुछ लड़के सड़क पर पत्थर फेंक रहे थे. उन्हें रोकना ही इस किशोर को उस समय भारी पड़ गया, जब पत्थर फेंक रहे युवकों ने उसे घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे. जिसके बाद एक बदमाश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. बाद में सभी बदमाश बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए.
पढ़ें : Minor boy attacked in Jhalawar : बदमाशों ने नाबालिग पर किया जानलेवा हमला, चाकू से किया ताबड़तोड़ वार
सूचना के बाद घायल के परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसका उपचार चल रहा है. सूचना पर कोतवाली पुलिस भी पहुंची और छात्र का मेडिकल करवाया गया. घायल छात्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी बदमाशों की तलाश में जुट गई है. वहीं, झालावाड़ कोतवाली उपनिरीक्षक युद्धवीर सिंह ने बताया कि छात्र की रिपोर्ट पर पुलिस टीम बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में झालावाड़ जिले में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त नजर आ रही है. बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. शहर में लगातार चाकूबाजी की वारदातें सामने आ रही हैं. 1 दिन पूर्व भी एक 17 वर्षीय किशोर को करीब आधा दर्जन युवकों ने घेरकर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था, जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. 2 दिन में चाकूबाजी की हुई घटनाओं में घायल युवक भी नाबालिग किशोर हैं. वहीं, वारदात में शामिल आरोपी भी बाल अपचारी बताए जा रहे हैं. ऐसे में कानून-व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश बढ़ता जा रहा है.