झालावाड़. मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 1 जनवरी 2021 के संदर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो युक्त निर्वाचन नामावलियों की प्रकाशित मतदाता सूचियों की हार्ड कॉपी और सीडी जिला निर्वाचन अधिकारी निकया गोहाएन ने शुक्रवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले के किसी भी नागरिक का नाम मतदाता सूची में नहीं है और वह 1 जनवरी 2021 को या उससे पहले 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा है तो तुरंत ऑनलाइन पंजीकरण करवाए. ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम शामिल करने के लिए आवेदन कर सकता है. इसके अलावा प्ले स्टोर से भारत निर्वाचन आयोग की वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर उसके माध्यम से भी आवेदन कर सकता है. इसके लिए अधिक जानकारी वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 से भी प्राप्त की जा सकती है.
मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 20 नवंबर को हो गया है. प्रारूप का अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी 2021 को किया जाएगा. दावे एवं आपत्तियां 20 नवंबर से 21 दिसंबर तक प्राप्त की जा सकती हैं. 28 नवंबर और 19 दिसंबर को मतदाता सूचियों से संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्रामसभा या स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन किया जाएगा.
29 नवंबर और 6 दिसंबर को राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे और 11 जनवरी 2021 को उनका निस्तारण किया जाएगा. 15 जनवरी 2021 को पूरक की तैयारी व मुद्रण तथा 18 जनवरी को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.