ETV Bharat / state

झालावाड़ में बालाजी धाम के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से मारपीट, मामला दर्ज

author img

By

Published : Nov 18, 2019, 2:08 PM IST

झालावाड़ के मनोहरथाना क्षेत्र में सोमवार को दुकानदार द्वारा कुछ श्रद्धालुओं से मारपीट करने का मामला सामने आया है. वहीं इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्जकर सभी घायलों को अकलेरा चिकित्सालय पहुंचाया है.

श्रद्धालुओं से मारपीट करने का मामला, Case of assaulting devotees

मनोहरथाना (झालावाड़). जिले के प्रसिद्ध श्री कामखेड़ा बालाजी धाम पर मंदिर के पास दुकान से पूजा सामग्री खरीदने के मामले में दुकानदारों ने श्रद्धालुओं से मारपीट की है. जिसके बाद कामखेड़ा थाने में पुलिस ने 4 जनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चोटिल घायलों का मेडिकल उपचार के लिए अकलेरा चिकित्सालय पहुंचाया.

दुकानदारों ने श्रद्धालुओं के साथ की मारपीट

थाना प्रभारी मदनलाल वर्मा ने बताया कि अकलेरा से आए श्रद्धालु राधेश्याम की और से दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं राधेश्याम केसरी ने बताया कि कामखेड़ा बालाजी मंदिर पर दर्शन करने के लिए आए थे. इसी दौरान मंदिर के बाहर पूजा सामग्री खरीद रहे थे. तभी सामग्री खरीदने के वक्त दुकानदार से कहासुनी हो गई और दुकानदार मारपीट करने लगे.

पढ़ेंः बीकानेर सड़क हादसे को लेकर CM गहलोत ने जताई संवेदना

रिपोर्ट के अनुसार फरियादी राधेश्याम उसके पिता, दादी और बहन के साथ बालाजी दर्शन के लिए आए थे. उसकी बहन ने एक दुकान से पूजा सामग्री खरीदी. इसी दौरान दुकानदार से कहासुनी हो गई. इसके बाद पूरे परिवार सहित श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया.

मनोहरथाना (झालावाड़). जिले के प्रसिद्ध श्री कामखेड़ा बालाजी धाम पर मंदिर के पास दुकान से पूजा सामग्री खरीदने के मामले में दुकानदारों ने श्रद्धालुओं से मारपीट की है. जिसके बाद कामखेड़ा थाने में पुलिस ने 4 जनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चोटिल घायलों का मेडिकल उपचार के लिए अकलेरा चिकित्सालय पहुंचाया.

दुकानदारों ने श्रद्धालुओं के साथ की मारपीट

थाना प्रभारी मदनलाल वर्मा ने बताया कि अकलेरा से आए श्रद्धालु राधेश्याम की और से दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं राधेश्याम केसरी ने बताया कि कामखेड़ा बालाजी मंदिर पर दर्शन करने के लिए आए थे. इसी दौरान मंदिर के बाहर पूजा सामग्री खरीद रहे थे. तभी सामग्री खरीदने के वक्त दुकानदार से कहासुनी हो गई और दुकानदार मारपीट करने लगे.

पढ़ेंः बीकानेर सड़क हादसे को लेकर CM गहलोत ने जताई संवेदना

रिपोर्ट के अनुसार फरियादी राधेश्याम उसके पिता, दादी और बहन के साथ बालाजी दर्शन के लिए आए थे. उसकी बहन ने एक दुकान से पूजा सामग्री खरीदी. इसी दौरान दुकानदार से कहासुनी हो गई. इसके बाद पूरे परिवार सहित श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया.

Intro:धार्मिक स्थल पर श्रद्धालुओं के साथ की मारपीट पूजा सामग्री खरीदने में विवाद कामखेड़ा धार्मिक स्थल पर


मनोहरथाना (झालावाड़) हेमराज शर्मा



मनोहरथाना (झालावाड़) जिले के प्रसिद्ध श्री कामखेड़ा बालाजी धाम पर मंदिर के पास दुकान पर पूजा सामग्री खरीदने के मामले में दुकानदारों ने श्रद्धालुओं से की मारपीट जिसमें कामखेड़ा थाने में पुलिस ने 4 जनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चोटिल घायलों का मेडिकल उपचार हेतु अकलेरा चिकित्सालय पहुंचाया थाना प्रभारी मदनलाल वर्मा ने बताया कि अकलेरा से आए श्रद्धालु राधेश्याम पुत्र केसरी लाल बागरी की और से दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया राधेश्याम पुत्र केसरी ने बताया कि कामखेड़ा बालाजी मंदिर पर दर्शन करने के लिए आए थे इसी दौरान मंदिर के बहार पूजा सामग्री खरीद रहे थे कामखेड़ा धार्मिक स्थल के स्थानीय निवासी दुकानदार 1 विद्याधर पुत्र बाबूलाल 2 बाबूलाल पुत्र रामरतन3 परमानंद की पत्नी सुगना बाई और पुत्री के विरुद्ध मामले का मुकदमा दर्ज कर लिया गया रिपोर्ट के अनुसार फरियादी राधेश्याम उसके पिता दादी और बहन के साथ बालाजी दर्शन के लिए आए थे उसकी बहन ने एक दुकान से पूजा सामग्री खरीदी इसी दौरान दुकानदार से कहासुनी हो गई इसके बाद पूरे परिवार सहित श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की गई घटना की सूचना सुनकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए । तथा घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया ।।Body:खबर में बाइट अकलेरा निवासी श्रद्धालु राधेश्याम पुत्र केसरी लाल बागरी की पीड़ित परिवार की जिनके साथ मारपीट की गई वीडियो में बयान देते हुएConclusion:



मनोहरथाना (झालावाड़) जिले के प्रसिद्ध श्री कामखेड़ा बालाजी धाम पर मंदिर के पास दुकान पर पूजा सामग्री खरीदने के मामले में दुकानदारों ने श्रद्धालुओं से की मारपीट जिसमें कामखेड़ा थाने में पुलिस ने 4 जनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चोटिल घायलों का मेडिकल उपचार हेतु अकलेरा चिकित्सालय पहुंचाया थाना प्रभारी मदनलाल वर्मा ने बताया कि अकलेरा से आए श्रद्धालु राधेश्याम पुत्र केसरी लाल बागरी की और से दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया राधेश्याम पुत्र केसरी ने बताया कि कामखेड़ा बालाजी मंदिर पर दर्शन करने के लिए आए थे इसी दौरान मंदिर के बहार पूजा सामग्री खरीद रहे थे कामखेड़ा धार्मिक स्थल के स्थानीय निवासी दुकानदार 1 विद्याधर पुत्र बाबूलाल 2 बाबूलाल पुत्र रामरतन3 परमानंद की पत्नी सुगना बाई और पुत्री के विरुद्ध मामले का मुकदमा दर्ज कर लिया गया रिपोर्ट के अनुसार फरियादी राधेश्याम उसके पिता दादी और बहन के साथ बालाजी दर्शन के लिए आए थे उसकी बहन ने एक दुकान से पूजा सामग्री खरीदी इसी दौरान दुकानदार से कहासुनी हो गई इसके बाद पूरे परिवार सहित श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की गई घटना की सूचना सुनकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए । तथा घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया ।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.