झालावाड़. जिले के सदर थाना इलाके के कलमंडी के जंगल में गत दिनों हुई चरवाहे की निर्मम हत्या के मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया. ब्लाइंड मर्डर के इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को 5 बाइक सहित गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों की धरपकड़ के बाद पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि चरवाहे की हत्या के पीछे का मकसद उसके बकरे को चुराना था.
पुलिस ने बताया कि बकरा चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए है दोनों शातिर बदमाशों ने चरवाहे की निर्मम हत्या की थी. इसके साथ ही पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों से की गई कड़ी पूछताछ में लूट व चोरी जैसे अपराधों को अंजाम देने का पता चला है. पुलिस की गिरफ्त में शातिर दोनों बदमाशों पर सीमावर्ती मध्य प्रदेश सहित कोटा रेंज के विभिन्न थानों में भी चोरी लूट और नकबजनी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर इनके कब्जे से चोरी की 5 बाइकें बरामद की हैं.
पढ़ेंः Murder in Jhalawar: बकरी चराने गए अधेड़ का शव जंगल में मिला, हत्या की आशंका
वहीं मामले में जानकारी देते हुए एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि गत 4 जून को सदर थाना के कलमंडी के जंगल में एक चरवाहे नंद सिंह की लाश बरामद हुई थी. घने जंगल में मृतक के हाथ-पैर बांधकर कर उसकी निर्दयता से हत्या की गई थी. वहीं मामले में परिजनों तथा आसपास के लोगों से की गई पूछताछ में पता चला कि नंद सिंह की किसी से आपसी रंजिश भी नहीं थी. जिसने इस केस को और पेचीदा बना दिया था.
पढ़ेंः Bhilwara Constable Murder: इनामी विक्रम सारण चढ़ा पुलिस के हत्थे, बदमाशों के फरार होने में था मददगार
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर डॉग स्क्वायड से भी मदद ली थी. वहीं परिजनों से पता चला था कि मृतक 1 दिन पूर्व जंगल में बकरियां चराने गया था. उसके बाद से घर वापस नहीं लौटा था. इसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करने के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया था. जिसने आज मामले का खुलासा करते हुए हत्या के दो आरोपी व शातिर बदमाश मुकेश व बाबूलाल कंजर को गिरफ्तार किया.
पढ़ेंः पत्नी ने प्रेमी संग की पति की हत्या, शव जलाकर कुएं में फेंका, यूपी से दोनों गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि दोनों ने बदमाशों ने चरवाहे के बकरे चोरी करने के दौरान उसकी हत्या कर दी थी. ये दोनों बदमाश सीमावर्ती मध्यप्रदेश और कोटा रेंज के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी चोरी लूट और नकबजनी की वारदात कर चुके हैं. जिनसे पूछताछ में चोरी की 5 बाइकें भी बरामद हुई हैं. फिलहाल पुलिस को उम्मीद है कि इन बदमाशों से आगे की पूछताछ में कई अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकेगा.