झालावाड़. नर्सेज भर्ती 2018 के तहत चयनित हुए नर्सिंग कर्मियों को न तो वर्तमान कार्यस्थल से रिलीव ऑर्डर मिल पा रहे हैं और ना ही उनको सीएमएचओ की ओर से ज्वाइनिंग करवाई जा रही है. ऐसे में उन लोगों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है.
राजस्थान सरकार की ओर से हाल ही में नर्सेज भर्ती 2018 के तहत चयनित किये गए नर्सिंगकर्मियों के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है. नर्सिंगकर्मियों का चयन तो हो गया है, लेकिन नियुक्ति के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. न तो वर्तमान कार्यस्थल से उनको रिलीव ऑर्डर मिल पा रहे हैं और लॉकडाउन के चलते वो नई जगह पर दूसरे जिलों में जाकर ज्वाइनिंग भी नहीं कर पा रहे हैं और तो और वर्तमान जिले के सीएमएचओ की ओर से भी उनको ज्वाइनिंग नहीं दी जा रही है. ऐसे में झालावाड़ के मिनी सचिवालय में करीब 24 से अधिक नर्सिंगकर्मियों ने ज्वाइनिंग की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
नर्सिंग कर्मियों का कहना है कि वो वर्तमान में 108 एम्बुलेंस सेवा में कंपाउंडर के पद पर कार्यरत हैं. ऐसे में अब उनका चयन नर्सेज भर्ती 2018 के तहत हो गया है, लेकिन उनकी कम्पनी की ओर से रिलीव ऑर्डर नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते वो अपनी अपनी जगहों पर जाकर ज्वाइनिंग नहीं कर पा रहे हैं.
पढ़ें- झालावाड़ के LN अस्पताल पर मरीजों ने लगाया जबरन पैसे ऐंठने का आरोप
वहीं वर्तमान जिले के सीएमएचओ की ओर से भी उनको ज्वाइनिंग नहीं दी जा रही है. ऐसे में उनके लिए चयनित होने के बावजूद नई परेशानी खड़ी हो गई है. नर्सिंग कर्मियों का कहना है कि सोमवार तक उनको कहीं ना कहीं ज्वाइन करना पड़ेगा नहीं तो चयन खारिज भी हो सकता है, लेकिन कहीं पर भी उनको ज्वाइनिंग नहीं करवाई जा रही है. ऐसे में उनकी मांग है कि जल्द से जल्द उनको स्थानीय जिले में ज्वाइनिंग करवाई जाए.