झालावाड़. झालावाड़ के लिए रविवार की सुबह राहत की खबर लेकर आई है. झालावाड़ के कोरोना वायरस से संक्रमित 14 लोगों में से 5 लोगों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन ने थोड़ी राहत की सांस ली हैं.
बता दें कि झालावाड़ में एक ही जगह पिड़ावा से कुल 14 संक्रमित लोग हैं. जिनको कोटा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया हुआ था. ऐसे में रविवार को 5 लोगों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. यह पांचों लोग झालावाड़ के पिड़ावा कस्बे के रहने वाले हैं. इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने से अब झालावाड़ में कुल 9 लोग कोरोना वायरस के संक्रमित बचे हैं.
पढ़ेंः Coron Effect : लंबी लड़ाई के लिए प्रशासन ने कसी कमर, लिए कई अहम फैसले
झालावाड़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि कोटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाए गए. झालावाड़ के सभी संक्रमितों का दूसरा सैंपल लिया गया था. जिसकी दूसरी रिपोर्ट सामने आ गई हैं. जिसमें 5 लोग कोरोना वायरस नेगेटिव पाए गए हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर 3 दिन तक उनको मेडिकल कॉलेज में ही रखा जाएगा.