झालावाड़. भानपुरा पीठ के शंकराचार्य ज्ञानानंद तीर्थ पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुए हमले के विरोध में सोमवार को झालावाड़ में सर्व समाज ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
वहीं, सर्व समाज के लोगों ने बताया कि मध्यप्रदेश के भानपुरा पीठ के शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद जी तीर्थ पर 11 मार्च को लखनऊ में बाबा विश्वनाथ गिरि आश्रम में जब वो पुजा कर रहे थे. इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात बाइक चालक हमलावरों और लुटेरों ने हमला किया.
इस घटना में शंकराचार्य तो बाल-बाल बच गए. पर उनके हाथ में रहने वाली झोली जिसमें स्वामीजी का आधार कार्ड, वोटर आईडी, एटीएम कार्ड, बगलामुखी यंत्र, रुद्राक्ष माला और नगदी रुपए जो दक्षिणा में मिले थे, लुट ले गए. इस घटना से समस्त सनातन धर्म के लोगों में आक्रोश में व्याप्त है. उन्होंने कहा कि शंकराचार्य को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है.
उसके बावजूद उनकी सुरक्षा में सेंध लग गई है. इससे पहले भी शंकराचार्य जी के ऊपर उत्तर प्रदेश में हमला हो चुका है. अब दुबारा उनके उपर हमला होना बेहद दुर्भाग्य पूर्ण है. ऐसे में आज शंकराचार्य के ऊपर हुए हमले के विरोध में सर्व समाज के लोगों की ओर से झालावाड़ के मिनी सचिवालय में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.