झालावाड़. प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट गुरुवार को झालावाड़ दौरे पर रहेंगे. राजस्थान में चुनावी प्रचार गुरुवार शाम 6 बजे थम जाएगा. ऐसे में अंतिम दिन सचिन पायलट का जिले के बकानी कस्बे में जनसभा का कार्यक्रम है. माना जाता है कि सचिन पायलट कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश गुर्जर के बेहद करीबी हैं.
बता दें कि गत दो सप्ताह पहले कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारकों की एक लंबी सूची तैयार की थी. ऐसे में विभिन्न विधानसभा सीटों पर स्टार प्रचारकों ने रैली और रोड शो कर प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों से मतदान की अपील की थी. वहीं, झालावाड़ जिले में पूरे चुनावी प्रचार के दौरान किसी भी स्टार प्रचारक के नहीं आने से कांग्रेस उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं में कुछ मायूसी सी छा रही थी, जिसके बाद आखिरकार चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट का कार्यक्रम झालावाड़ जिले की खानपुर विधानसभा सीट पर तय हो गया है.
-
गुरुवार, 23 नवंबर के चुनावी दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा :- pic.twitter.com/emMZXMYuS7
— Sachin Pilot (@SachinPilot) November 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">गुरुवार, 23 नवंबर के चुनावी दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा :- pic.twitter.com/emMZXMYuS7
— Sachin Pilot (@SachinPilot) November 22, 2023गुरुवार, 23 नवंबर के चुनावी दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा :- pic.twitter.com/emMZXMYuS7
— Sachin Pilot (@SachinPilot) November 22, 2023
कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि सचिन पायलट गुरुवार को खानपुर विधानसभा क्षेत्र के बकानी कस्बे में दोपहर 1 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. निर्वाचन आयोग की तय सीमा के अनुसार मतदान के 48 घंटे पहले यानी 23 नवंबर को 6 बजे के बाद किसी भी प्रकार की रैली, जनसभा व रोड शो पर प्रतिबंध लग जाएगा. वहीं, पायलट का कार्यक्रम अंतिम समय पर तय होने से जिले में कांग्रेस उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं में जोश नजर आ रहा है. सभी प्रत्याशी पूरी तरह जनसभा के लिए जोर-शोर से तैयारी में जुट गए हैं. माना जाता है कि सचिन पायलट कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश गुर्जर के बेहद करीबी हैं. वहीं, पायलट को लेकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज है. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी की नजर सीधे युवा वोटर्स को साधने पर रहेगी.
राजे भी यहां कर चुकीं हैं जनसभा : बता दें कि खानपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी नरेंद्र नागर का सीधा मुकाबला कांग्रेस के सुरेश गुर्जर से है. पिछले दिनों बकानी कस्बे में ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक जनसभा को संबोधित किया था और भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र नागर के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की थी. ऐसे में कांग्रेस नेता सचिन पायलट की सभा भी बकानी क्षेत्र हो रही है. 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान भी दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला था. ऐसे में बकानी कस्बे में ही दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारकों की जनसभा के बाद दोनों पार्टी के कार्यकर्ता जोश से लबरेज हैं. वहीं, इस बार के विधानसभा चुनाव में दोनों प्रत्याशियों के बीच हार-जीत का अंतर बहुत ही कम देखने को मिल सकता है.