ETV Bharat / state

झालावाड़: लुटेरों ने घर में घुसकर की लूटपाट और मारपीट, 1 की मौत...2 घायल - Rajasthan News

झालावाड़ में सोमवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुसकर लूटपाट और मारपीट की. मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए.

Rajasthan News, Jhalawar News
घर में घुसकर की लूटपाट और मारपीट
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 11:11 AM IST

झालावाड़. जिले के जावर थाना क्षेत्र के मवासा गांव में लुटेरों ने घर में घुसकर लूटपाट और परिजनों के साथ मारपीट की. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग घायल हो गए. लुटेरे दो चांदी के कड़े, मंगलसूत्र और कान की बाली भी लूट ले गए.

पढ़े- जयपुर में रेस्टोरेंट में दिनदहाड़े बदमाशों ने की फायरिंग, वारदात सीसीटीवी में कैद

मृतक की पुत्री रीना ने बताया कि बीती रात्रि को 2 बजे 4 लुटेरे उनके घर में घुसे और लूटपाट करने लगे. इस दौरान लुटेरों ने उनके परिजनों के साथ मारपीट की. लुटेरों ने उनके पिता के कान में पहन रखी सोने की बाली, दोनो हाथों के चांदी के कडे़ सहित अन्य कीमती चीजें लूट कर ले गए. मारपीट में उसके पिता मोर सिंह भील की मौके पर ही अधिक चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई. वहीं, उसकी और उसकी मां प्रेम बाई भील के सर और अन्य जगहों पर चोटें लगी है.

जावर थाना अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि मामले की सूचना पर मुवासा गांव पहुंचा और परिजनों से पूरी जानकारी ली गई है. मृतक मोर सिंह का मनोहर थाना स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं, घायल मां और पुत्री का प्राथमिक उपचार जारी है. फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है.

झालावाड़. जिले के जावर थाना क्षेत्र के मवासा गांव में लुटेरों ने घर में घुसकर लूटपाट और परिजनों के साथ मारपीट की. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग घायल हो गए. लुटेरे दो चांदी के कड़े, मंगलसूत्र और कान की बाली भी लूट ले गए.

पढ़े- जयपुर में रेस्टोरेंट में दिनदहाड़े बदमाशों ने की फायरिंग, वारदात सीसीटीवी में कैद

मृतक की पुत्री रीना ने बताया कि बीती रात्रि को 2 बजे 4 लुटेरे उनके घर में घुसे और लूटपाट करने लगे. इस दौरान लुटेरों ने उनके परिजनों के साथ मारपीट की. लुटेरों ने उनके पिता के कान में पहन रखी सोने की बाली, दोनो हाथों के चांदी के कडे़ सहित अन्य कीमती चीजें लूट कर ले गए. मारपीट में उसके पिता मोर सिंह भील की मौके पर ही अधिक चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई. वहीं, उसकी और उसकी मां प्रेम बाई भील के सर और अन्य जगहों पर चोटें लगी है.

जावर थाना अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि मामले की सूचना पर मुवासा गांव पहुंचा और परिजनों से पूरी जानकारी ली गई है. मृतक मोर सिंह का मनोहर थाना स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं, घायल मां और पुत्री का प्राथमिक उपचार जारी है. फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.