झालावाड़. राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत प्रदेश में 199 सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच झालरापाटन सीट से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित बूथ संख्या 32 पर अपना मतदान किया है. राजे के साथ उनके पौत्र विनय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने पहली बार वोट डालकर लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाई है. वहीं, राजे ने मीडिया से बातचीत करते हुए सभी से मतदान के इस पर्व में भागीदारी निभाने की अपील की है.
शुभ मुहूर्त में डाला वोटः मतदान के लिए शुभ मुहूर्त 8:15 से 9:30 बजे का था. इसी शुभ मुहूर्त के बीच वसुंधरा राजे अपने बूथ पर पहुंचीं व करीब 9 बजे अपने पोते के साथ मतदान किया. इससे पहले पूर्व सीएम राजे दरबार कोठी के पृथ्वी विलास पैलेस से सीधे राड़ी के बालाजी मंदिर परिसर पहुंचीं. यहां उन्होंने पूजा-अर्चना करके भगवान से भाजपा की जीत का आशीर्वाद मांगा. इसके बाद राजे आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा के आवास पर पहुंचीं और वहां जिले में चल रहे मतदान की जानकारी ली. इसके बाद वसुंधरा राजे सीधे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र 32 पर पहुंचीं व लोकतंत्र में भागीदारी निभाते हुए अपना वोट किया.
पढ़ें : मतदान केंद्रों पर पहला वोट डालने का रहा क्रेज, दीया कुमारी ने किया मतदान, कहा- गहलोत कर रहे बकवास
लोकतंत्र में भागीदारी निभाने की अपील कीः राजे ने नव मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदारी निभाने की अपील की. साथ ही कहा कि इस बार जो नव मतदाता सूची में जुडे़ हैं, वे अपने राष्ट्र के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तथा आने वाले नेशन बिल्ड के लिए वोट जरूर करें. साथ ही राजे ने कहा कि इस बार हमारे परिवार में भी एक नया मतदाता जुड़ा है. इधर सांसद दुष्यंत सिंह के पुत्र विनय प्रताप सिंह ने भी अपना वोट डालने के बाद खुशी जाहिर की.
-
लोकतंत्र के महोत्सव में मैंने अपनी भागीदारी निभाई।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) November 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप भी जाएँ और मतदान करें।
ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान!#MeraJhalawar #VoteKar pic.twitter.com/1dXoH8SvVt
">लोकतंत्र के महोत्सव में मैंने अपनी भागीदारी निभाई।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) November 25, 2023
आप भी जाएँ और मतदान करें।
ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान!#MeraJhalawar #VoteKar pic.twitter.com/1dXoH8SvVtलोकतंत्र के महोत्सव में मैंने अपनी भागीदारी निभाई।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) November 25, 2023
आप भी जाएँ और मतदान करें।
ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान!#MeraJhalawar #VoteKar pic.twitter.com/1dXoH8SvVt
उन्होंने कहा कि वह रात को दिल्ली से चलकर अपना वोट डालने के लिए झालावाड़ पहुंचे हैं और पहली बार वोट डालकर बहुत ही खुशी हो रही है. बता दें कि झालावाड़ जिले की चारों विधानसभा सीटों पर सुबह से मतदान का दौर जारी है. कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण मतदान थोड़ी देरी से शुरू हो सका.