ETV Bharat / state

स्थानीय और बाहरी के भंवर में फंसी कांग्रेस, आखिर वसुंधरा के सामने कौन ? - Candidate Against Vasundhara Raje

Politics in Jhalawar, राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है, लेकिन झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस अब तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है. कांग्रेस यहां स्थानीय और बाहरी उम्मीदवार के भंवर में फंसी नजर आ रही है.

Rajasthan Election 2023
Rajasthan Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 5, 2023, 11:38 AM IST

झालावाड़. राजस्थान विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नामांकन करने का अब एक दिन शेष बचा है. प्रदेश में आज रविवार को अवकाश होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं किया जा सकेगा. चुनाव आयोग ने नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर रखी है. वहीं, प्रदेश की सबसे हॉट सीट झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस फिलहाल अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है. शनिवार देर रात कांग्रेस की जारी उम्मीदवारों की छठी सूची में भी इस सीट पर किसी प्रत्याशी का नाम उजागर नहीं हुआ. ऐसे में झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है.

पूर्व सीएम राजे भाजपा प्रत्याशी के रूप में कर चुकी हैं नामांकन : झालरापाटन विधानसभा सीट से राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे शनिवार को अपना नामांकन भाजपा प्रत्याशी के रूप दाखिल कर चुकी हैं. ऐसे में कांग्रेस की छठी सूची में भी इस सीट पर कांग्रेस पार्टी के द्वारा फिलहाल किसी उम्मीदवार को नहीं उतारा गया है. झालावाड़ जिले को वसुंधरा राजे का गढ़ माना जाता है और राजे ने पांचवीं बार इस सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है. कांग्रेस पार्टी राजे के सामने कैडर नेता की तलाश में जुटी है. दूसरी ओर पूर्व सीएम महिलाओं में काफी लोकप्रिय हैं, ऐसी स्थिति में कांग्रेस इस सीट पर किसी बड़े महिला चेहरे पर दांव खेलने के मूड में लग रही है.

पढ़ें : लाडपुरा से एक बार फिर नईमुद्दीन गुड्डू मैदान में, कोटा उत्तर और दक्षिण वेटिंग में

रात-रात भर जाग रहे कांग्रेस के उम्मीदवार : प्रदेश में सोमवार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है. ऐसे में झालरापाटन विधानसभा सीट से कांग्रेस से टिकट पाने की होड़ में लगे नेता इन दिनों रात-रात भर जागते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस ने राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 6 सूची जारी की है. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व प्रत्येक सीट पर जातिगत समीकरणों तथा बागी उम्मीदवारों को देखते हुए संभलकर फैसला ले रहा है. इधर कांग्रेस की 6वीं सूची में भी इस सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है. ऐसे में इस सीट पर दावेदारी जताने वाले नेताओं के दिलों की धड़कनें बढ़ने लगी हैं.

स्थानीय तथा बाहरी उम्मीदवार के भंवर में फंसी कांग्रेस : राजनीतिक जानकारों की मानें तो इस बार आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को उनके घर में घेरने के लिए एक मजबूत प्रत्याशी की तलाश में है. पार्टी के नेता इस भंवर में फंसे हैं कि पूर्व सीएम को चुनौती देने के लिए स्थानीय या बाहरी दावेदार को मैदान में उतारा जाए. इस सीट पर कांग्रेस से टिकट पाने वाले नेताओं की लंबी लाइन है. कांग्रेस से टिकट पाने वाले स्थानीय नेताओं में शैलेंद्र यादव, वीरेंद्र सिंह झाला, सिद्धिक गोरी, आमिर खान और अरबाब का नाम है. वहीं, इस सीट पर सचिन पायलट के बेहद करीबी माने जाने वाले नेता शैलेंद्र यादव का नाम प्रबल दावेदार के रूप में माना जा रहा है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस इस सीट पर किसी बाहरी ब्राह्मण महिला चेहरे को उतार बड़ा दांव खेल सकती है.

झालावाड़. राजस्थान विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नामांकन करने का अब एक दिन शेष बचा है. प्रदेश में आज रविवार को अवकाश होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं किया जा सकेगा. चुनाव आयोग ने नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर रखी है. वहीं, प्रदेश की सबसे हॉट सीट झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस फिलहाल अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है. शनिवार देर रात कांग्रेस की जारी उम्मीदवारों की छठी सूची में भी इस सीट पर किसी प्रत्याशी का नाम उजागर नहीं हुआ. ऐसे में झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है.

पूर्व सीएम राजे भाजपा प्रत्याशी के रूप में कर चुकी हैं नामांकन : झालरापाटन विधानसभा सीट से राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे शनिवार को अपना नामांकन भाजपा प्रत्याशी के रूप दाखिल कर चुकी हैं. ऐसे में कांग्रेस की छठी सूची में भी इस सीट पर कांग्रेस पार्टी के द्वारा फिलहाल किसी उम्मीदवार को नहीं उतारा गया है. झालावाड़ जिले को वसुंधरा राजे का गढ़ माना जाता है और राजे ने पांचवीं बार इस सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है. कांग्रेस पार्टी राजे के सामने कैडर नेता की तलाश में जुटी है. दूसरी ओर पूर्व सीएम महिलाओं में काफी लोकप्रिय हैं, ऐसी स्थिति में कांग्रेस इस सीट पर किसी बड़े महिला चेहरे पर दांव खेलने के मूड में लग रही है.

पढ़ें : लाडपुरा से एक बार फिर नईमुद्दीन गुड्डू मैदान में, कोटा उत्तर और दक्षिण वेटिंग में

रात-रात भर जाग रहे कांग्रेस के उम्मीदवार : प्रदेश में सोमवार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है. ऐसे में झालरापाटन विधानसभा सीट से कांग्रेस से टिकट पाने की होड़ में लगे नेता इन दिनों रात-रात भर जागते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस ने राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 6 सूची जारी की है. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व प्रत्येक सीट पर जातिगत समीकरणों तथा बागी उम्मीदवारों को देखते हुए संभलकर फैसला ले रहा है. इधर कांग्रेस की 6वीं सूची में भी इस सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है. ऐसे में इस सीट पर दावेदारी जताने वाले नेताओं के दिलों की धड़कनें बढ़ने लगी हैं.

स्थानीय तथा बाहरी उम्मीदवार के भंवर में फंसी कांग्रेस : राजनीतिक जानकारों की मानें तो इस बार आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को उनके घर में घेरने के लिए एक मजबूत प्रत्याशी की तलाश में है. पार्टी के नेता इस भंवर में फंसे हैं कि पूर्व सीएम को चुनौती देने के लिए स्थानीय या बाहरी दावेदार को मैदान में उतारा जाए. इस सीट पर कांग्रेस से टिकट पाने वाले नेताओं की लंबी लाइन है. कांग्रेस से टिकट पाने वाले स्थानीय नेताओं में शैलेंद्र यादव, वीरेंद्र सिंह झाला, सिद्धिक गोरी, आमिर खान और अरबाब का नाम है. वहीं, इस सीट पर सचिन पायलट के बेहद करीबी माने जाने वाले नेता शैलेंद्र यादव का नाम प्रबल दावेदार के रूप में माना जा रहा है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस इस सीट पर किसी बाहरी ब्राह्मण महिला चेहरे को उतार बड़ा दांव खेल सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.