ETV Bharat / state

Jhalawar Crime news : शहर में 12 घंटे में चाकूबाजी की दो वारदातें, 2 युवक घायल, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - Jhalawar Crime news

झालवाड़ में दो चाकूबाजी के मामले दर्ज किए गए हैं. दोनों एक ही थाना क्षेत्र की (Jhalawar Crime news) घटनाएं हैं, जिसमें दो युवक घायल हो गए. पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Stabbing in Jhalawar
झालावाड़ में युवक को चाकू से मारा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 2, 2023, 3:18 PM IST

शहर में 12 घंटे में चाकूबाजी की दो वारदातें

झालावाड़. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते 12 घंटे में चाकूबाजी की दो वारदातें सामने आई हैं. घटना में दो युवक घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कोतवाली थाना प्रभारी भूरी सिंह ने बताया कि दोनों ही मामलों में आरोपी आदतन अपराधी हैं. दोनों घटनाओं में पीड़ितों ने प्रकरण दर्ज करवाए हैं. आरोपियों को नामजद कर कार्रवाई की जा रही है.

थाना प्रभारी भूरी सिंह ने बताया कि पहली घटना रविवार देर रात को नला मोहल्ला इलाके में हुई, जहां घर के बाहर खड़े युवक रफीक पर दो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायल युवक ने दो बदमाश अच्छू और रिंकू के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है.

पढ़ें. Stabbing in Jhalawar : कार सवार बदमाशों ने एक युवक पर की सरेआम चाकूबाजी, घायल अस्पताल में भर्ती, केस दर्ज

सिर पर आई गंभीर चोट : वहीं, सोमवार को चाकूबाजी की दूसरी वारदात झालावाड़ शहर के चंदा महाराज पुलिया इलाके में हुई. अपने घर के बाहर खड़े अब्दुल रशीद नाम के युवक पर 4 बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में रशीद के सिर पर गंभीर चोट आई है. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.

20 लाख रुपए चौथ वसूली की मांग : घायल के अनुसार बदमाश अच्छू, रिंकू, अमजद और सलमान ने उसपर हमला किया है. आरोपियों से उसकी कोई पुरानी रंजिश नहीं थी, लेकिन वह उसके पड़ोसी से 20 लाख रुपए चौथ वसूली की मांग कर रहे हैं. घायल ने आरोपियों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की टीमें गठित की हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

शहर में 12 घंटे में चाकूबाजी की दो वारदातें

झालावाड़. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते 12 घंटे में चाकूबाजी की दो वारदातें सामने आई हैं. घटना में दो युवक घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कोतवाली थाना प्रभारी भूरी सिंह ने बताया कि दोनों ही मामलों में आरोपी आदतन अपराधी हैं. दोनों घटनाओं में पीड़ितों ने प्रकरण दर्ज करवाए हैं. आरोपियों को नामजद कर कार्रवाई की जा रही है.

थाना प्रभारी भूरी सिंह ने बताया कि पहली घटना रविवार देर रात को नला मोहल्ला इलाके में हुई, जहां घर के बाहर खड़े युवक रफीक पर दो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायल युवक ने दो बदमाश अच्छू और रिंकू के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है.

पढ़ें. Stabbing in Jhalawar : कार सवार बदमाशों ने एक युवक पर की सरेआम चाकूबाजी, घायल अस्पताल में भर्ती, केस दर्ज

सिर पर आई गंभीर चोट : वहीं, सोमवार को चाकूबाजी की दूसरी वारदात झालावाड़ शहर के चंदा महाराज पुलिया इलाके में हुई. अपने घर के बाहर खड़े अब्दुल रशीद नाम के युवक पर 4 बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में रशीद के सिर पर गंभीर चोट आई है. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.

20 लाख रुपए चौथ वसूली की मांग : घायल के अनुसार बदमाश अच्छू, रिंकू, अमजद और सलमान ने उसपर हमला किया है. आरोपियों से उसकी कोई पुरानी रंजिश नहीं थी, लेकिन वह उसके पड़ोसी से 20 लाख रुपए चौथ वसूली की मांग कर रहे हैं. घायल ने आरोपियों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की टीमें गठित की हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.