झालावाड़. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते 12 घंटे में चाकूबाजी की दो वारदातें सामने आई हैं. घटना में दो युवक घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कोतवाली थाना प्रभारी भूरी सिंह ने बताया कि दोनों ही मामलों में आरोपी आदतन अपराधी हैं. दोनों घटनाओं में पीड़ितों ने प्रकरण दर्ज करवाए हैं. आरोपियों को नामजद कर कार्रवाई की जा रही है.
थाना प्रभारी भूरी सिंह ने बताया कि पहली घटना रविवार देर रात को नला मोहल्ला इलाके में हुई, जहां घर के बाहर खड़े युवक रफीक पर दो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायल युवक ने दो बदमाश अच्छू और रिंकू के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है.
सिर पर आई गंभीर चोट : वहीं, सोमवार को चाकूबाजी की दूसरी वारदात झालावाड़ शहर के चंदा महाराज पुलिया इलाके में हुई. अपने घर के बाहर खड़े अब्दुल रशीद नाम के युवक पर 4 बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में रशीद के सिर पर गंभीर चोट आई है. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.
20 लाख रुपए चौथ वसूली की मांग : घायल के अनुसार बदमाश अच्छू, रिंकू, अमजद और सलमान ने उसपर हमला किया है. आरोपियों से उसकी कोई पुरानी रंजिश नहीं थी, लेकिन वह उसके पड़ोसी से 20 लाख रुपए चौथ वसूली की मांग कर रहे हैं. घायल ने आरोपियों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की टीमें गठित की हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.