झालावाड़. अकलेरा में महिला भाजपा नेता ने आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज होकर एक युवक की बीच सड़क पर धुनाई कर डाली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, मामला तब उलझ गया जब इस पूरे प्रकरण में मारपीट को लेकर युवक ने महिला नेता के खिलाफ मारपीट का मामला थाने में दर्ज करा दिया. वहीं, पुलिस ने भाजपा नेता की शिकायत पर युवक के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार सारे मामले में भाजपा महिला नेता अपने खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज थीं. इसी दौरान जब वो एनएच 52 पर अकलेरा के पास एक टोल नाके से गुजर रही थीं, उसी दौरान उन्हें यह युवक नजर आ गया. जिसके बाद महिला नेता का पारा चढ़ गया और उन्होंने इस युवक को पकड़ कर उसकी धुनाई कर डाली. इस दौरान महिला नेता ने आरोपी युवक को अपशब्द भी कहा और उसकी पिटाई की.
पढ़ें : जोधपुर में युवती को जबरन गाड़ी में बैठाया, आरोपी को पब्लिक ने जमकर पीटा
बाद में मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को छुड़वाया, जिसके बाद अब इसका वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में भाजपा महिला नेता ने अकलेरा थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं, इस मामले में जिस युवक की महिला नेता ने पिटाई की थी, उसने भी अकलेरा पुलिस थाने में आरोपी महिला नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. अब अकलेरा थाना पुलिस सारे मामले की जांच में जुटी हुई है. अकलेरा थाना अधिकारी लक्ष्मीचंद ने भी इस घटना की जानकारी दी है.