झालावाड़. जिले में शुक्रवार की दोपहर को तेज हवाओं के साथ आधे घंटे तक झमाझम बारिश का दौर चला. जिससे शहर की कई जगहों पर पानी भर गया. साथ ही बारिश से शहरवासियों को उमस और गर्मी से राहत मिली.
जिले में बीते 2 दिनों से बादलों के छाए रहने के बाद शुक्रवार की दोपहर में अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो हुई. जिसके बाद करीबन आधे घंटे तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहा. जिससे शहर की कई जगहों पर पानी भर गया. साथ ही सड़कें पानी से तरबतर हो गई. वहीं अचानक हुई बारिश से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. साथ ही बीते कई दिनों से हो रही भारी गर्मी और उमस से भी लोगों को राहत मिली है.
यह भी पढ़ें. विशेष: नागौर के इस गांव में 550 सालों से चली आ रही है पर्यावरण संरक्षण की परंपरा
दरअसल, बीते दो-तीन दिनों से झालावाड़ जिले में बादल छाए हुए थे और कभी-कभार हल्की बूंदाबांदी भी हो रही थी, लेकिन तेज बारिश नहीं हो रही थी. ऐसे में दोपहर को अचानक से मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई.