झालावाड़. गत दिनों जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का मामला अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. घटना से आहत राजपूत समाज व करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को झालावाड़ के राजपूत छात्रावास से एक वाहन रैली निकाली, जो शहर के प्रमुख मार्ग से होती हुई मामा भांजा सर्कल तक पहुंची. बाद में करणी सेना कार्यकर्ताओं ने यहां सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और अशोक गहलोत व उनके बेटे वैभव गहलोत का पुतला फूंका.
इस दौरान करणी सेना पदाधिकारियों ने हत्याकांड में अशोक गहलोत तथा उनके पुत्र वैभव गहलोत की संलिप्तता का गंभीर आरोप लगाया. श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश पदाधिकारी रवि प्रताप सिंह ने कहा कि सुखदेव सिंह द्वारा सुरक्षा को लेकर पुलिस से कई बार मदद मांगी गई थी, लेकिन पुलिस ने उनके सिक्योरिटी गार्ड को दो दिन लगाकर वापस हटा लिया. उन्होंने कहा कि घटना में तत्कालीन सरकार और पुलिस की भी भूमिका दिखाई दे रही है.
उन्होंने कहा कि ऐसे में पूरे मामले की केंद्रीय एजेंसी द्वारा जांच करवाई जाए तथा अशोक गहलोत और उनके पुत्र वैभव गहलोत से भी हत्याकांड को लेकर पूछताछ की जाए. रवि प्रताप ने कहा कि यदि 72 घंटे की समय सीमा के भीतर मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो करणी सेना उग्र प्रदर्शन करेगी और झालावाड़ जिले की सड़कों को जाम कर दिया जाएगा.