अकलेरा (झालावाड़). जिले के अकलेरा कस्बे में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव पर कस्बे में शोभायात्रा निकाली गई. यात्रा में 101 महिलाएं अपने सिर पर कलश उठाए हुई थी. यात्रा में कई आकर्षक और मनमोहक झांकियां निकाली गई, जिसमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की भी झलक देखने को मिली.
शोभायात्रा निकाल रही महिलाओं ने बताया, कि यात्रा में शामिल विभिन्न झांकियों के माध्यम से आमजन ने जाना कि कृष्ण जी के ईश्वर शिव हैं, इसीलिए उन्हें गोपेश्वर भी कहा जाता है. एक अन्य झांकी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए दिखाया गया था कि शिव शक्ति ही भारत माता और नारी ही स्वर्ग का द्वार है.
पढ़ें. 'क्रिकेट कहने के लिए जेंटलमैन गेम रह गया है, हकीकत कुछ और है'
नारी शक्ति को ही परमात्मा ने ऊंचा उठाया था. इसलिए शिव का संबंध रात्रि से जोड़ा जाता है और परमात्मा शिव की रात्रि में पूजा को अधिक महत्व दिया गया है. प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की अकलेरा शाखा में शिवार्चन पूजन और रुद्राभिषेक कार्यक्रम हुआ. इसके बाद शिवलिंग की भव्य शोभायात्रा निकाली गई.
कस्बे के अकलेरा नगर स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम की प्रभारी बी नेतृत्व मेंं पूजा अर्चना के बाद शिवलिंग की शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में बी, संगीता जैन निशा आदि मौजूद रहीं.