झालावाड़. जिले में प्राइवेट स्कूल संचालक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे. इस दौरान झालावाड़ में स्कूल संचालकों की ओर से अनोखे अंदाज में रैली निकाली गई है. वहीं स्कूल संचालकों ने फल-सब्जियों को सिर पर रखकर शहर भर में रैली निकाली, उसके बाद मिनी सचिवालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
स्कूल संचालकों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस से प्रभावित हुए सभी क्षेत्र के लोगों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की थी. जिसके बाद अभी तक किसी भी प्रकार की राहत पैकेज नहीं दी गई है.
पढ़ें: निजी स्कूल संचालकों की हड़ताल से अभिभावक नाराज, कोर्ट जाने का किया निर्णय
इसी बीच सरकार ने प्राइवेट स्कूल संचालकों को शिक्षकों की सैलरी देने का भी आदेश जारी किया है. ऐसे में जब विद्यार्थियों की फीस ही नहीं मिल रही है तो स्कूल संचालक शिक्षकों को सैलरी कहां से देंगे. वहीं, खराब आर्थिक स्थिति के कारण अभिभावकों व स्कूल संचालकों में भी बड़ी खाई पैदा हो रही है.
स्कूल संचालकों का कहना है कि सरकार की ओर से 2019-20 सत्र की RTE की राशि का भुगतान भी नहीं किया गया है. ऐसे में उन्होंने मांग की है कि 2019-20 सत्र का बकाया का भुगतान किया जाए, साथ ही 2020-21 सत्र का अग्रिम भुगतान भी स्कूलों को किया जाए.